उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

मुज़फ्फरनगर में क्षतिग्रस्त कर दिए गए सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे, नगर पंचायत के ईओ ने की कार्रवाई की मांग

मुज़फ्फरनगर में क्षतिग्रस्त कर दिए गए सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे, नगर पंचायत के ईओ ने की कार्रवाई की मांग

  1. शाहपुर। नगर पंचायत शाहपुर के मंसूरपुर रोड पर लगे दो सीसीटीवी कैमरे एक बार फिर अज्ञात व्यक्ति या वाहन द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिए गए हैं। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी (ईओ) दीपक कुमार ने थाना शाहपुर में तहरीर देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।ईओ ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा कस्बे की सुरक्षा और निगरानी हेतु प्रमुख चौराहों और मोहल्लों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 12 अप्रैल को मंसूरपुर रोड पर लगे दो कैमरे एक बार फिर क्षतिग्रस्त पाए गए। इससे पूर्व भी लगभग 25 दिन पहले एक ओवरलोड वाहन की टक्कर से ये कैमरे टूट चुके थे।दीपक कुमार ने आशंका जताई कि बार-बार कैमरों का टूटना किसी साजिश की ओर संकेत कर रहा है और इससे कस्बे में किसी बड़ी घटना की आशंका बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इन कैमरों का सुचारु रूप से चालू रहना अत्यंत आवश्यक है। नगर पंचायत ने पुलिस प्रशासन से मामले की गंभीरता को समझते हुए अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!