कटनीमध्यप्रदेश

झिंझरी पुलिस ने भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड बैंक मे महिलाओ से बैंक लोन जमा करने के नाम पर लाखों रूपये का गबन करने वाले आरोपी शिवम शर्मा को गिरफ्तार कर  न्यायालय मे पेश किया

झिंझरी पुलिस ने भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड बैंक मे महिलाओ से बैंक लोन जमा करने के नाम पर लाखों रूपये का गबन करने वाले आरोपी शिवम शर्मा को गिरफ्तार कर  न्यायालय मे पेश किया

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

कटनी -थाना माधवनगर के अपराध क्रमांक 325/25 धारा 318(4), 316(5), 3(5) बी.एन.एस की कायमी के 03 दिन बाद आरोपी शिवम शर्मा को दिनांक 14/05/25 को गिरफ्तार माननीय न्यायालय कटनी पेश किया गया । यह सफलता पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँ0 संतोष डेहरिया , नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में हासिल हुई।

घटना का विवरणः- आवेदक जयहिन्द राजभर पिता मोतीलाल राजभर उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम रानीताल पोस्ट गोसलपुर जिला जबलपुर (म.प्र) वर्तमान ब्रान्च मैनेजर भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड के व्दारा एक लिखित टाईप शुदा हस्ताक्षरित आवेदन पत्र पेश किया। आवेदन पत्र का अवलोकन कर उसकी जांच की गई दौरान जांच पर (1) आशु यादव पिता ओंमकार यादव निवासी बहोरीबंद (2)अभिषेक श्रीवास्तव पिता कमलेश श्रीवास्तव निवासीग्राम कोडा कलां तहसील जबेरा दमोह (3) शिवम शर्मा पिता अरूण शर्मा निवासी बंजारी विजयराघवगढ व्दारा बैंक में संगम मैनेजर के पद पर कार्य करते हुये,अपने पद का दुरूपयोग कर भारत फाईनेन्स के समूह मेम्बरो की महिलाओं से दिनांक 25/03/24 से 30/11/24 के मध्य महिलाओं से लोन की किस्त एवं प्री पेमेन्ट( लिये गये लोन को नियत अवधि के पूर्व लोन क्लोज करना) ,अन्य सी एस पी ऐप के माध्यम से महिला सदस्यों से यह कहकर कि आपके नाम से बैंक से लोन हुआ है या नही ,चेक करने के नाम पर बायोमैट्रिक मशीन में अगूठा लगवाकर समूह की महिलाओं के बैंक खातों से पहले से प्राप्त लोन को निकाल लिया एवं महिलाओं से लोन की किस्त की राशि जिसे बैंक में जमा कराया जाना था उसे अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये समपरिवर्तित कर लिया गया है जो जांच दौरान प्रथम दृष्टया आरोपी (1) आशु यादव (2) अभिषेक श्रीवास्तव (3) शिवम शर्मा के व्दारा धारा 420,409,34 भादवि (318(4),316(5),3(5) बी एन एस) का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । आरोपीगणो की तलाश की गई । आरोपी शिवम शर्मा ,ट्रांसपोर्ट नगर कुठला मे मिलने पर आरोपी शिवम शर्मा को गिरफ्तार ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्याया. कटनी मे पेश किया गया।

सराहनीय भूमिका- इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि प्रियंका राजपूत सउनि शशिभूषण सिंह, प्र.आर. राजेश चौधऱी,आरक्षक सुरेश कोरी आर. जज कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!