कटनीमध्यप्रदेश

कायाकल्प के तहत इमलिया रोड से बाबा नारायण शाह गेट तक निर्माणाधीन सड़क का महापौर प्रीति संजीव सूरी ने किया निरीक्षण

कायाकल्प के तहत इमलिया रोड से बाबा नारायण शाह गेट तक निर्माणाधीन सड़क का महापौर प्रीति संजीव सूरी ने किया निरीक्षण

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

लगभग ढाई किलोमीटर तक हो रहा डामर सड़क का निर्माण

 

 

कटनी।- कायाकल्प योजना के तहत इमलिया रोड से बाबा नारायण शाह गेट तक सड़क निर्माण कार्य का महापौर ने किया औचक निरक्षण।

 

रविवार 6 अप्रैल को महापौर प्रीति संजीव सूरी, एमआईसी सदस्य,पार्षद साथियों के साथ इमलिया रोड से बाबा नारायण शाह गेट तक बन रही सड़क का आकस्मिक निरीक्षण किया ।

 

ज्ञातव्य हो हाल ही में कायाकल्प के तहत मंगल नगर वैकल्पिक मार्ग के निर्माण होने से नागरिकों को बड़ी राहत मिली थी,वही इमलिया रोड से बाबा नारायण शाह गेट तक बन रही इस सड़क से नागरिकों को आवागमन में अधिक सुलभता प्राप्त होगी।

 

निरीक्षण के दौरान महापौर सूरी ने स्थानीय जनो से संपर्क करते हुए उन्हें बताया कि यह रोड लगभग ढाई किलोमीटर की बनकर तैयार होगी जो कि इमलिया रोड से सीधे जाकर बाबा नारायण शाह गेट तक मिलेगी। वर्तमान में साईं मंदिर तक रोड बन कर तैयार हो चुकी है।

 

कल्याकल्प योजना के तहत् इस वृहद् सड़क निर्माण हेतु महापौर श्रीमती सूरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी, क्षेत्रीय सांसद श्री वी.डी शर्मा जी नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भाजपा संगठन को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है,जिनके द्वारा विकास के लक्ष्य को निरंतर गति प्रदान की जा रही है।

 

 

 

इस दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,गोविंद चावला भी मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!