
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा नवीन आपराधिक अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ
खंडवा, 10 अप्रैल 2025 पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिला खंडवा मे पदस्थ अनुसंधान अधिकारियों एवं पर्यवेक्षण अधिकारियों को नवीन आपराधिक अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षित किया जाना है, इस हेतु जिला स्तर पर आगामी 03 माह तक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। प्रथम सत्र मे दिनांक 10.04.25 से 12.04.25 तक 03 दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन मे पुलिस कंट्रोल रूम खंडवा मे प्रारंभ किया गया। 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा दिनांक 10.04.25 को 11:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम खंडवा मे किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा प्रशिक्षण की आवश्यकता के बारे मे बताया गया तथा 01 जुलाई 2024 से नवीन आपराधिक अधिनियम लागू होने के पश्चात अनुसंधान मे आने वाली व्यावहारिक समस्याओ को लेकर चर्चा की गई। प्रशिक्षण मे जिले के निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक एवं प्रधान आरक्षक सहित कुल 33 अनुसंधानकर्ता अधिकारी सम्मिलित हुए।
जिला स्तर पर अनुसंधान अधिकारियों एवं पर्यवेक्षण अधिकारियों को नवीन आपराधिक अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के प्रशिक्षण कार्य हेतु पुलिस मुख्यालय से प्राप्त शॉर्ट फिल्म के माध्यम से विषयों को समझाया गया एवं उस पर चर्चा की गई। दिनांक 10.04.25 को प्रशिक्षण सत्र के प्रथम दिवस पर उपुअ मुख्यालय श्री अनिल सिंह चौहान, उपुअ अजाक श्री महेश दुबे, प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक गायत्री सोनी एवं जिला अभियोजन अधिकारी खंडवा श्री चंद्रशेखर हुक्मलवार द्वारा अलग अलग विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थी अनुसंधानकर्ता अधिकारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिया गया।