कटनीमध्यप्रदेश

*शासन के पैसों का दुरुपयोग, निडर सचिव उड़ा ले गए पैसे बिल लगाकर निकाल लिया गया पैसे, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही*

*शासन के पैसों का दुरुपयोग, निडर सचिव उड़ा ले गए पैसे बिल लगाकर निकाल लिया गया पैसे, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही*

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

*लोकेशन कटनी/विजय राघवगढ़*

 

 

 

कटनी  – मध्य प्रदेश जिला कटनी के जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत चोरी में अजब गजब कारनामा सामने आया है जिसमें कई दिनों पूर्व स्टॉप डैम(चुआ बाबा नाला) निर्माण के लिए बजट पर आई राशि में से 160000 की राशि मटेरियल के लिए निकाल ली गई थी, जिसका कार्य आज दिनांक तक नहीं हुआ। जिसकी शिकायत दिनांक 5 जनवरी 2025 को 181 में की गई थी, जिसमें अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा कई बार फोन करके 181 शिकायत को कटवाने हेतु शिकायतकर्ता के ऊपर दबाव एवं सचिव अपने पहचान वालों से फोन करा कर शिकायत बंद करने का दबाव बना रहा है। शिकायतकर्ता कि जब सचिव से बात हुई तो सचिव द्वारा कहा गया कि मटेरियल हमने गिरवा लिया था जो बारिश के पानी में बह गया और कार्य रुका हुआ है हम जल्द कार्य को करवाएंगे।। जो कार्य कई दिनों से लगातार बंद है *जनपद पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी इस पर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहे हैं* जिससे साफ नजर आ रहा है कि ग्राम पंचायत चोरी से लेकर जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ तक के कर्मचारी इस कार्य में लिप्त है, किसी भी अधिकारी को इस बात पर कोई भी ध्यान नहीं है ना ही किसी प्रकार का डर है। इस घटना को देखते हुए अन्य ग्राम पंचायत के सचिव निडर होकर इस तरह का काम करके शासन की पैसों का दुरुपयोग कर सकते हैं।।

*जनपद पंचायत सीईओ का कहना है कि* जांच करवा रहे हैं – जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ सीईओ श्री जैन

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!