ताज़ा ख़बरें

भोपाल पुलिस ने गांजा तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा महिला भी शामिल

13.190 k.G. गांजा जब्त किया जिसकी क़ीमत 270.000 है

  1.  क्राइम ब्रांच, भोपाल

 

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ भोपाल पुलिस की मुहिम, क्राइम ब्रांच भोपाल ने गांजा तस्कर एक महिला एवं एक पुरुष आरोपी को किया गिरफ्तार, कुल 13,190 kg गांजा जप्त कीमती लगभग 2,70,000/- रुपये

 

* एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत अपराध किया गया पंजीबद्ध ।*

 

* 13 किलो 190 ग्राम गांजा एवं एक टेक्नो कंपनी का मोबाईल फोन जप्त,, कुल कीमती लगभग 2,70,000/- रूपये ।*

 

भोपाल शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।

 

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध सुश्री अनुरक्ति सबनानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की तलाश पतारसी में लगाया था ।

 

घटना क्र.01 सुभाष नगर ब्रिज के पास बंद पेट्रोलपंप एमपी नगर भोपाल में एक महिला जिसकी उम्र लगभग 18-20 वर्ष होगी जो लाल रंग का सलवार सूट पहने है उसके पास नीले रंग का थैला भी है जिसमे गांजा है जो को गांजा बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रही है । वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त कर क्राइम ब्रांच की टीम सुभाष नगर ब्रिज के पास बंद पेट्रोलपंप एमपी नगर भोपाल पहुँची हमराह स्टाफ की मदद से उक्त हुलिये की महिला को घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लेकर अपना परिचय देकर उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम तनु शंकत पति विशाल शंकत उम्र 18 साल निवासी बजरंग चौराहा गंज मोहल्ला सीहोर का बताया । संदेहिया के पास मिले थैले तलाशी लेने पर उक्त थैले में गांजा होना बताया, चैक करने पर मादक पदार्थ गाँजा होना पाया गया। आरोपिया तनु शंकत के पास मिले मादक पदार्थ गांजे का कुल वजन 7.540 किलो ग्राम पाया गया जिसकी कुल कीमती लगभग 1,60,000 रुपये का विधिवत जप्त किया गयाl आरोपिया का कृत्य अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 

घटना क्र.02 कस्तूरबा अस्पताल के सामने सब्जी मंडी टीन शेड गोविंदपुरा भोपाल में एक लड़का जिसकी उम्र लगभग 19 से 20 साल जो अपनी पीठ पर स्काय ब्लू रंग का पिठ्ठू बैग टांगे हुए टीन शेड के नीचे बैठा हुआ है जिसके पिठ्ठू बैग में गांजा है वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त कर क्राइम ब्रांच की टीम कस्तूरबा अस्पताल के सामने सब्जी मंडी टीन शेड गोविंदपुरा भोपाल पहुँची, जहां उक्त हुलिये के लड़के को हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लेकर अपना परिचय देकर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गणेश यादव पिता भगवानदास यादव उम्र 18 साल निवासी छावनी पठार आनंद नगर भोपाल का बताया । संदेही के पिठ्ठू बैग के बारे मे पूछा तो स्वयं का होना बताया । जिसकी तलाशी लेने पर एक टेक्नो कंपनी का एन्ड्रायड मोबाईल मिला एवं संदेही ने अपने बैग में मादक पदार्थ गाँजा होना बताया। बैग मे मिले पैकेट को खोलकर चैक किया जिसमे मादक पदार्थ गाँजा होना पाया गया । आरोपी गणेश यादव के पास से मिले मादक पदार्थ गांजा को तौला गया तो कुल वजन 05 किलो 740 ग्राम होना पाया गया । आरोपी गणेश यादव के पास मिले मादक पदार्थ गांजे का कुल वजन 5.740 किलो ग्राम पाया गया जिसकी कुल कीमती लगभग 1,10,000 रुपये का विधिवत जप्त किया गया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 

*गिरफ्तार आरोपिया की जानकारी-*

 

क्र नाम पता आरोपी व्यवसाय पूर्व आपराधिक रिकार्ड

 

01- तनु शंकत पति विशाल शंकत उम्र 18 साल निवासी बजरंग चौराहा गंज मोहल्ला सीहोर, मजदूरी अप्राप्तl

 

02-गणेश यादव पिता भगवानदास यादव उम्र 18 साल निवासी छावनी पठार आनंद नगर भोपाल मजदूरी अप्राप्त

जप्त मशरुकाl

 

सराहनीय भूमिका – निरी. अशोक मरावी, उनि गोविंद यादव, उनि सूरज रंधावा, आर सलमान खान, आर बृजमोहन व्यास, आर जावेद खान, आर महावीर बघेल, आर शादाब खान, आर नीलेश वर्मा, आर विवेक नामदेव, म.आर पूजा अग्रवाल ।

Madhya Pradesh Police

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!