
रेल मंत्री को पत्र लिख नई दिल्ली से अंबेडकर नगर एक्सप्रेस ट्रेन चौमहला स्टेशन पर ठहराव की मांग की चौमहला/झालावाड़=
आम आदमी पार्टी युवा जिला अध्यक्ष अंशुल पटेल ने आगामी 14 अप्रैल से शुरू होने वाली ट्रेन को लेकर भारत सरकार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिख गाड़ी संख्या 20156 एवम 20155 नई दिल्ली से अंबेडकर नगर (इंदौर) को चौमहला स्टेशन पर ठहराव की मांग की एवम इस आगामी गाड़ी को क्षेत्र की जनता के लिए काफी कारगर बताया जिससे इंदौर एवम दिल्ली के मार्ग पर यात्रियों को आवागमन में काफी हद तक राहत मिलेगी।
जानकारी देते हुए बताया कि चौमहला स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत सुसज्जित रूप से सरकार द्वारा कायाकल्प किया जा रहा एवम यात्रियों का भार देखते हुए सरकार को इस ट्रेन का ठहराव चौमहला स्टेशन पर देने से क्षेत्र को काफी लाभ मिलेगा