ताज़ा ख़बरें

जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने महावीर जयंती पर घंटाघर जैन कीर्ति स्तंभ पर ध्वजारोहण करने का महापौर को दिया निमंत्रण,

घंटाघर पर आधुनिक डिजिटल घड़ियां लगवाने को लेकर समाजजनों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर महापौर को दिया धन्यवाद

जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने महावीर जयंती पर घंटाघर जैन कीर्ति स्तंभ पर ध्वजारोहण करने का महापौर को दिया निमंत्रण,

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

घंटाघर पर आधुनिक डिजिटल घड़ियां लगवाने को लेकर समाजजनों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर महापौर को दिया धन्यवाद

खंडवा।। जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने 2 अप्रैल बुधवार को दोपहर 12.30 बजे महापौर अमृता अमर यादव से भेंट कर 10 अप्रैल को महावीर जयंती पर्व की शोभायात्रा में शामिल होकर घंटाघर पर जैन कीर्ति स्तंभ पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर ध्वजारोहण करने का अनुरोध किया, समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि 10 अप्रैल को अहिंसा के पुजारी जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जन्म जयंती पर सकल जैन समाज द्वारा भगवान महावीर स्वामी की विशाल रथ यात्रा निकाली जाएगी, आयोजित रथ यात्रा में शामिल होने के लिए महापौर अमृता यादव से अनुरोध करते हुए शहर के हृदय स्थल घंटाघर पर बंद पड़ी घड़ियों को निकाल कर आधुनिक डिजिटल घड़िया लगाकर शहर वासियों को सौगात दी है, सुनील जैन, प्रेमांशु चौधरी ने बताया की जैन संत के साथ ही अन्य संत एवं शहर के गणमान्य नागरिक द्वारा शहर के वास्तु के लिए बंद घड़ियों को बदलकर नई घड़ी लगाने का अनुरोध किया था, महापौर अमृता यादव द्वारा व्यवस्थित चलने वाली घड़ियों को लेकर कंपनी से चर्चा की गई लेकिन बड़ी साइज की घड़ी नहीं मिलने के कारण खंडवा में ही असेंबल डिजिटल घड़ियां लगाई गई जो व्यवस्थित रूप से चल रही है, जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने नई घड़ियों की सौगात के लिए महापौर अमृता अमर यादव को भगवान पार्श्वनाथजी का स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया, इस अवसर पर पोरवाड़ दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष वीरेंद्र भट्यांण,नितिन जैन,विपिन जैन,सुनील जैन,सुधांशु चौधरी,अजय जैन,मिलन जैन,प्रेमांशु चौधरी, राहुल जैन,निखिलेश जैन मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!