
*प्रेस नोट दिनांक 02.04.2025*
*जिला विदिशा*
*थाना करारिया पुलिस की प्रभावी कार्रवाई: 90 लीटर अवैध शराब जप्त, 55,000 रुपये मूल्य की 10 पेटी बरामद*
*विदिशा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध सख्त अभियान जारी*
विदिशा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई के तहत थाना करारिया पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ग्राम सतपाडा सराय में आरोपी अमान सिंह अहिरवार के घर के पास स्थित टपरे से 10 पेटी (90 लीटर) अवैध देशी शराब बरामद की। बरामद शराब की अनुमानित कीमत ₹55,000 आंकी गई है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण:*
विदिशा पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में जिले में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चोबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में थाना करारिया पुलिस को तस्करों के विरुद्ध कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सउनि मानसिंह यादव, सउनि प्रेमराव भोंसले एवं हमराह बल ने ग्राम सतपाडा सराय में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान अमान सिंह अहिरवार पुत्र हल्कूराम अहिरवार (उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम सतपाडा सराय, विदिशा के घर के पास स्थित टपरे से 10 पेटी (90 लीटर) अवैध देशी शराब बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 85/2025, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय, विदिशा में प्रस्तुत किया गया।
*प्रभावी पुलिस कार्रवाई में विशेष योगदान:*
इस सफलता में निरीक्षक मोहम्मद जमीर काजी, सउनि मानसिंह यादव, सउनि प्रेमराव भोंसले एवं आरक्षक सचिन सिसोदिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
*पुलिस की आम जनता से अपील:*
विदिशा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। आपकी सतर्कता से समाज में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकता है।
*विदिशा पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल:*