ताज़ा ख़बरें

दमोह कलेक्टर की पहल पर ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई शुरू

दमोह कलेक्टर की पहल पर ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई शुरू

सिंग्रामपुर/// 

दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की इस पहल से ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिला या तहसील मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी । ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई शुरू की गई जनसुनवाई के माध्यम से विभिन्न विभागों के अधिकारी सीधे गांवों में पहुंचकर समस्याओं का समाधान करेंगे, इस पहल के तहत, 17 ग्राम पंचायतों के बीच सिंग्रामपुर को जनसुनवाई केंद्र बनाया गया है। हर मंगलवार को यहां जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे और लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। इस पहले दिन, सिंग्रामपुर ग्राम पंचायत में आयोजित जनसुनवाई में सात आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। इस अवसर पर जबेरा पंचायत इंस्पेक्टर निरपत सिंह, पटवारी चंद्र मोहन शर्मा, सचिव लाल चंद्र राय, सरपंच प्रतिनिधि अजय सोनकर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नल जल योजना सुपरवाइजर, विद्युत विभाग के चंदन सिंह सहित अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!