
विधानसभा के मानसून सत्र प्रारंभ होने के पूर्व भोपाल में विधायक कंचन तंवे ने मुख्यमंत्री से की मुलाक़ात,
बायपास रोड और औद्योगिक क्षेत्र की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री जी को दिया धन्यवाद।
खंडवा में बटालियन एवं अन्य कार्यों को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री को सौंपे अनुरोध पत्र।
खंडवा । सोमवार से भोपाल में विधानसभा का मानसून सत्र प्रारंभ हुआ। खंडवा विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे ने विधानसभा सत्र के मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ क्षेत्र से जुड़े हुए विभिन्न विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति एवं अन्य सामयिक विषयों पर विस्तृत परिचर्चा की। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि विधान सभा मानसून सत्र के पहले दिन विधायक कंचन तनवे ने भेंट के दौरान खंडवा को दी गई सौगातें, बायपास रोड़ की स्वीकृति, सुरगांव नीपानी औद्योगिक क्षेत्र के विकास हेतु 36 करोड़ राशि की स्वीकृति पर खंडवा की जनता की तरफ से आभार व्यक्त किया, एवं खंडवा की सुरक्षा हेतु बटालियन की स्थापना,एयरपोर्ट की स्थापना, युवाओं के लिए श्री नीलकंठेश्वर प्रधानमंत्री आदर्श कॉलेज खंडवा में विधि संकाय, पॉलिटेक्निक, ITI में सोलर टेक्नीशियन कोर्स प्रारंभ किए जाने संबंधी अनुरोध पत्र प्रस्तुत कर अनुरोध किया जिस पर मुख्यमंत्रीजी द्वारा सकारात्मक जवाब देते हुए खंडवा के निरंतर विकास की बात कही।