
29 जुलाई आज से प्रारंभ तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत होगी कई प्रकार की प्रतियोगिताएं,
श्री तुलसी उत्सव समिति के तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर आयोजित बैठक सम्पन्न।
खंडवा।। श्री तुलसी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रमों को लेकर माणिक्य वाचनालय में समिति की बैठक आशीष चटकेले की अध्यक्षता में संपन्न हुई। श्री तुलसी पुण्यतिथि उत्सव समिति द्वारा 101वें वर्ष में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी समिति द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर सदस्यों द्वारा कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। समाजसेवी व उत्सव समिति के विशेष सहयोगी सुनील जैन ने बताया कि खंडवा तुलसी उत्सव समिति का एक लंबा एक अपना इतिहास रहा है। उत्सव समिति का शुभारंभ वर्ष 1925 में प्रारंभ हुआ था आज समिति को 101 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। शहर में इस समिति के माध्यम से धार्मिक, सामाजिक एवं विशाल कवि सम्मेलन के साथ देश के प्रसिद्ध कवि को तुलसी माखन पुरस्कार से सम्मानित किया जाता रहा है। इस वर्ष अध्यक्ष की बागडोर सामाजिक कार्यकर्ता आशीष चटकेले को प्रदान की गई है। उनके एवं पूरी टीम के नेतृत्व में इस वर्ष के तुलसी उत्सव समिति के सभी कार्यक्रम संपन्न होंगे, अध्यक्ष आशीष चटकेले ने संपन्न हुई बैठक में अपने विचार रखकर सभी उपस्थित जनों से कार्यक्रमो में सहयोग का अनुरोध किया। अध्यक्ष आशीष चटकेले समिति के महामंत्री दिनेश पालीवाल ने बताया कि 29 जुलाई से 31 जुलाई तक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें 29 जुलाई मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे तुलसी उद्यान सराफा में तुलसी जी की प्रतिमा का पूजन एवं माल्यार्पण कार्यक्रम होगा। स्वागत उद्बोधन माणिक्य वाचनालय में प्रातः 9:30 बजे होगा। 29 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे से प्रथम चरण में प्राथमिक हाई स्कूल हायर सेकेंडरी शालाओं के विद्यार्थियों द्वारा चित्रकला, निबंध, सामान्य ज्ञान एवं भजन प्रतियोगिता द्वितीय चरण में रामचरित्र मानस पर भाषण एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता के साथ विवाद प्रतियोगिता आयोजित होगी। 30 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे तृतीय चरण में रामचरित चरित्र मानस पर नाटक एकांकी एवं विविध वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित होगी। सुनील जैन ने बताया 31 जुलाई को माणिक्य वाचनालय में प्रातः 10:30 बजे कार्यक्रम के समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा। इन कार्यक्रमों के पश्चात अगस्त माह में विराट कवि सम्मेलन एवं तुलसी माखन सम्मान आयोजित होगा। रविवार रात्रि में संपन्न बैठक में सभी सदस्यों को कार्य के हिसाब से जवाबदारी सौपीं गई साथ ही कार्यक्रम में सभी शहर वासियों एवं छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होवें एवं कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया। बैठक में समिति के अध्यक्ष आशीष चटकेले, महामंत्री दिनेश पालीवाल, सचिव भावेश बिलोरै समिति के संरक्षक नारायण नागर एवं समिति के डॉ प्रशांत डोंगरे, प्रदीप कानूगो,सुनील जैन, आलोक खेडेकर, अजय मालाकार, विकास शुक्ला, श्रीमती शालिनी चंदेल, पंडित जितेंद्र उपाध्याय, अनिल गुहा मनोज मंडलोई, सीमा भावसार, चेतन शर्मा, शिरीष कानूनगो, विवेक माहेश्वरी वासुदेव पवार, मंगलेश शर्मा संजय दुबे, मंगलेश तोमर, दिलीप पटेल,मनोज जोशी एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।