ताज़ा ख़बरें

मैया अभियान अंतर्गत डेम घाट में स्वच्छता सेवा की गई

मैया अभियान अंर्तगत डेम घाट घाट में स्वच्छ्ता सेवा की गई—–//———– ——-//———————–//———— माँ नर्मदा को समर्पित “मैया अभियान ” अंतर्गत रविवार डेम घाट में स्वच्छ्ता सेवा की गई। विदित है कि प्रतिदिन सैकड़ो संख्या में श्रद्धालु डेम घाट में पूजा अर्चना एवं श्रद्धा की डुबकी लगाते हैं।मैया अभियान के साथ जय गुरुदेव सेवा संस्थान की महिला कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में घाट में फैले कचरे की सफाई की गई। बाढ़ के कारण मुख्य नर्मदा घाट में फैले प्लास्टिक पन्नियों , कपड़े एवं कापू को साफ कर लगभग एक गाड़ी जंगली कचरा नर्मदा जी से प्रदूषक निकाला गया। मैया अभियान लगभग 3 वर्षो से लगातार जारी है इसमें सरकारी कर्मचारी ,विद्यार्थी एवं नगर निवासी स्वेच्छा से प्रत्येक रविवार प्रातः 7 बजे से श्रम दान करते हैं ।मैया अभियान के सभी सदस्यों ने नगर वासियों ,कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों से अपील की है कि प्रत्येक रविवार प्रातः 7 बजे स्वच्छ्ता सेवा में शामिल होकर माँ नर्मदा को निर्मल बनाए। मैया अभियान डॉ संतोष परस्ते आयुष विभाग , आर पी कुशवाहा नेहरू युवा केंद्र से,वरिष्ठ शिक्षक शाहिद खान, देवदूत रक्तदान परिवार से भागवत यादव , यथार्थ यादव ,महेंद्र उचेहरा ,प्राचार्य राम विशाल मिथलेश , विद्यार्थी माही बोरोतिया, ओमवीर जाट आशीष तिवारी,नर्मदा सेवा में योगदान देकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!