कटनीमध्यप्रदेश

देवडोंगरा के डबरी तालाब के आस-पास लगी हुई झाड़ियों और कचरे की ग्रामवासियों के सहयोग से साफ- सफाई जारी

देवडोंगरा के डबरी तालाब के आस-पास लगी हुई झाड़ियों और कचरे की ग्रामवासियों के सहयोग से साफ- सफाई जारी

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

 

 

कटनी – जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत विकासखंड कटनी में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद परिषद के मार्गदर्शन में सेक्टर क्रमांक एक मझगवां फाटक के आदर्श ग्राम देवडोंगरा में नवांकुर संस्था दृष्टि मानव विकास समिति देवडोंगरा सेक्टर प्रभारी मनीष पांडेय के नेतृत्व में ग्राम देवडोंगरा के डबरी तालाब के आस-पास लगी हुई झाड़ियों और कचरे की ग्रामवासियों के सहयोग से साफ- सफाई की गई।

 

इसके अलावा आस-पास जमा गंदगी की साफ-सफाई भी की गई। जिससे शासन और समाज के सहयोग से जल स्रोतों का संरक्षण किया जा सके और जन समुदाय को भविष्य में जल को लेकर होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके और जागरूक किया जा सके। श्रमदान कार्यक्रम में नवांकुर संस्था के सचिव दुर्गा शंकर शुक्ला, गया शंकर शुक्ला, संजय पांडेय , शिवचरण दुबे ,श्री अमृत लाल यादव, हीरालाल यादव,मिहीलाल लाल चौधरी, कमलेश चौधरी, मुकेश चौधरी एवं अन्य ग्रामीणों का सहयोग प्राप्त हुआ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!