ताज़ा ख़बरें

स्वच्छता के लिए सरकार कर रही है प्रयास,साथ ही लोगों का जागरूक होना है आवश्यक* – जिले के प्रभारी मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी

खास खबर

स्वच्छता के लिए सरकार कर रही है प्रयास,साथ ही लोगों का जागरूक होना है आवश्यक* – जिले के प्रभारी मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी

प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने ओंकारेश्वर में किया सफाई अभियान का शुभारंभ

प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने ओंकारेश्वर_ज्योतिर्लिंग महादेव के किए दर्शन
———
खण्डवा// मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं खंडवा ज़िले के प्रभारी मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने सोमवार को ओंकारेश्वर स्थित गौमुख घाट पर सफाई अभियान का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने माँ नर्मदा का विधि विधान से पूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है लेकिन लोगों का स्वच्छता के प्रति जागरूक होना भी आवश्यक है। जागरूकता ही बदलाव की सीढ़ी है। हर व्यक्ति का छोटा सा प्रयास स्वच्छता के क्षेत्र में बड़ा बदलाव ला सकता है। उन्होंने कहा कि ओंकारेश्वर में साफ़ सफ़ाई रखने के लिए अभियान संचालित किया जाएगा। साथ ही लोगों को गंदगी ना करने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।उन्होंने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान 30 मार्च से 30 जून तक आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य जन भागीदारी से जल संरक्षण करना है और साथ ही जल संवर्धन के कार्य भी किए जाएँगे। इस अभियान के तहत ओंकारेश्वर में भी कार्य किए जाएँगे। उन्होंने कहा कि ओंकारेश्वर में स्वच्छता को लेकर जो भी कमियाँ पाई गई हैं उन्हें योजना बनाकर दूर किया जायेगा।
इसके अलावा प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव एवं ममलेश्वर महादेव के दर्शन कर जलाभिषेक किया। उन्होंने बाबा ओंकारेश्वर से प्रदेश की समृद्धि, विकास और कल्याण की प्रार्थना की।वे पैदल पुल से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंचे। इस अवसर पर मंत्री श्री लोधी को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने प्रतीक स्वरूप बाबा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का चित्र भेंट किया।
इस दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि ओंकारेश्वर में 1 अप्रैल से सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथीन, डिस्पोजल पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक कटलरी: प्लेट, कप, गिलास, काँटे, चम्मच, चाकू, प्लास्टिक ट्रे, स्ट्रा, ईयरबड, प्लास्टिक के डिस्पोजल, दोना ,पत्तल,गिलास आदि प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा 120 माइक्रोन से कम मोटाई वाले गैर बुना प्लास्टिक बैग, प्लास्टिक पानी के पॉउच, और 500 मिली लीटर से कम क्षमता वाले प्लास्टिक पानी की बोतलें, खाद्य पदार्थों में, मिठाई के डिब्बों, निमंत्रण कार्ड और सभी वस्तुओं के चारों ओर प्लास्टिक रैपिंग या पैकिंग फिल्म भी प्रतिबंधित रहेगी। इसी तरह प्लास्टिक स्टिक के साथ गुब्बारे, प्लास्टिक झंडे, कैंडी और आइसक्रीम स्टिक, 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले पॉली विनाइल क्लोराइड (पीवीसी) से बने प्लास्टिक बैनर, सजावट के लिए प्लास्टिक पॉलीस्टायरिन थर्मोकोल भी प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए दुकानदारों को पंपलेट भी वितरित किए जा रहे हैं।
इस दौरान मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, एसडीएम पुनासा श्री शिवम प्रजापति, सी.एम.ओ. श्री संजय गीते सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!