ताज़ा ख़बरें

*भरुच गुजरात के श्री संतवानी ने सिंधु भवन के निर्माण हेतु पांच लाख रुपए का दिया दान*

खास खबर

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

*भरुच गुजरात के श्री संतवानी ने सिंधु भवन के निर्माण हेतु पांच लाख रुपए का दिया दान*

खंडवा।। भूतपूर्व सिंधी कालोनी निवासी वर्तमान में भरुच गुजरात से प्रवास पर खंडवा आए हुए श्री अशोक कुमार दौलतराम संतवानी ने समाज के प्रति अपनी नेक भावना और दरियादिली का परिचय देते हुए सिंधु भवन के निर्माण हेतु पांच लाख रुपए धनराशि का चेक पूज्य सिंधी पंचायत के वरिष्ठ पदाधिकारियों के सम्मुख पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी को सौंपा। उपाध्यक्ष श्री मोहन दीवान ने श्री संतवानी के इस कदम का स्वागत कर हर्ष एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि निश्चित ही इस दान राशि से भवन के निर्माण कार्य को गति मिल सकेगी। इस मौके पर सिंधु भवन निर्माण समिति अध्यक्ष डॉ. जीएल हिंदूजा, पंचायत कार्यवाहक अध्यक्ष नानकराम चंदवानी, सचिव श्याम हेमवानी, विशेष सलाहकार अनिल आरतानी, घनश्याम संतवानी, अशोक नावानी, मनोहरलाल संतवानी, महेश चंदवानी, राम वासवानी आदि ने उनका स्वागत किया। सचिव श्याम हेमवानी ने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार की सभी समाजजनों से सहयोग की उम्मीद रखते हैं, साथ ही साथ श्री संतवानी के प्रति दिल से आभार व्यक्त करते हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!