
देश का बल….बजरंग दल।।।*
*🚩 भारत की विरासत विश्व हिंदू परिषद*
*🚩बजरंग दल मालवा प्रांत द्वारा आयोजित शौर्य कुंभ में आज उज्जैन से जायेगे 5000 बजरंगी*
🎤विहिप जिला मंत्री अंकित चौबे ने बताया विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मालवा प्रांत द्वारा इंदौर में आयोजित हो रहे शौर्य कुंभ में उज्जैन महागंर से 5000बजरंगी इंदौर जाएँगे मालवा प्रांत के 29 जिलों से 60000 से अधिक बजरंगदल के कार्यकर्ता आज इंदौर के नेहरू स्टेडियम में जमा होंगे ,,जिसमें परम पूज्यनीय संत श्री प्रज्ञानंद सरस्वती जी महाराज, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद जी परांदे, राष्ट्रीय संयोजक नीरज जी दोनेरिया का मार्गदर्शन प्राप्त होगा ।।
🚩इसी तात्म्य में शहर के अलग अलग 6 स्थानों से 5000 की संख्या में एकत्र होकर सभी बसों व कार से सर्वप्रथम विश्व हिंदू परिषद कार्यालय शहीद पार्क पर एकत्र होंगे तत्पश्चात यात्रा को
भगवा ध्वज दिखा कर सभी बसों को इंदौर की ओर रवाना किया जाएगा।।
🚩विगत 20 दिनों से लगभग 6 प्रखंड के 55 खंडों में त्रिशूल दीक्षा आयोजित करवाई एवं ज्वाइन बजरंग दल के तहत 2000 से अधिक नए बजरंगियों को संगठन की सदस्यता भी दिलवाई गई वे सभी भी इस कार्यक्रम में इंदौर जाएँगे त्रिलोक न्यूज