
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
महावीर जन्मोत्सव को लेकर सेठी नगर जैन मंदिर में आयोजित हुई भजन संध्या,
खंडवा।। महावीर जन्म महोत्सव को लेकर नगर में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या के कार्यक्रम में शुक्रवार को सेठी नगर जैन मंदिर में महावीर जयंती के अवसर पर भजन संध्या आयोजित की गई, समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि उपस्थित महिलाओं ने शानदार भजनों की प्रस्तुति देते हुए बाल महावीर का पालना झुलाया, जिसमें समाज के सभी महिलाओं बच्चों एवं पुरुष वर्ग का पूरा सहयोग रहा। भजन संध्या में प्रकाश सेठी, रमेश सेठी, विजय सेठी, संतोष सेठी, दीपक सेठी, सुनील जैन, सुनील काला, के सी जैन, राजेश जैन एवं सुषमा सेठी, इंदिरा सेठी, नीलम सेठी, पदमा सेठी, अदिति काला सहित कई श्रद्धालुओं का सहयोग रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।