
एसडीएम कार्यालय भवन का लोकार्पण नटेरन के लिए एक बड़ी सौगात – प्रभारी मंत्री श्री पटेल
..
प्रभारी मंत्री ने एक करोड़ 15 लाख से नवनिर्मित नटेरन के एसडीएम कार्यालय भवन का लोकार्पण किया
..
किसानो की आय दुगनी करने दुग्ध उत्पादन क्षेत्र में आगे आएं किसान – प्रभारी मंत्री श्री पटेल
..
पशुपालन एवं डेयरी विभाग के मंत्री एवं विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल ने आज एक करोड़ 15 लाख रुपये से नवनिर्मित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन, नटेरन का फीता काटकर लोकार्पण किया। इसके पहले उन्होंने एसडीएम कार्यालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में पूजन अर्चना और कन्या पूजन भी किया।
प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल ने एसडीएम कार्यालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नटेरन का अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन का लोकार्पण इस क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात है। स्थानीय विधायक द्वारा किए गए प्रयासों की भी उन्होंने भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरा देश मानता है कि विदिशा का आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार द्वारा भी विकास और जनकल्याणकारी कार्य किया जा रहे हैं। निरंतर अभियान चलाए जाकर आम नागरिकों को योजनाओं का लाभ और सुविधाएं दी जा रही हैं।
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा निरंतर विकास कार्य करते हुए ऐतिहासिक फैसले लिए जा रहे हैं। दीपावली पर्व के बाद गौ पूजन कराई गई यह ऐतिहासिक फैसला रहा है। मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा भी बड़े-बड़े फैसले लिए गए हैं। किसानों की आय दुगनी करने की दिशा में मुख्यमंत्री जी प्रयत्नशील हैं और उनकी मंशा अनुरूप पशुपालकों से यह अपील भी की गई है कि वह अपनी आय दुगनी करने के लिए दुग्ध उत्पादन करें। मध्य प्रदेश सरकार दुग्ध उत्पादन करने वालों को 5 रुपये प्रति लीटर बोनस देने का कार्य भी कर रही है। साथ ही निराश्रित गौवंश जिन क्षेत्रों में है वहां 150 से 200 एकड़ जगह होगी तो गौशाला बनाई जाएगी जिसका नाम गोकुल गौशाला रखा जाएगा। अच्छी गुणवत्ता के साथ यह गौशालाएं निर्मित की जाएगी ताकि निराश्रित गौवंश को आसरा मिले और आने वाली पीढ़ी को अच्छा दुग्ध उत्पादन प्राप्त हो सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा महत्वपूर्ण योजना प्रारंभ हो रही हैं जिसमें 25 से लेकर 200 गाय-भैंस पशुपालक खरीद सकेंगे। इसके लिए योजना तहत 25 से 30 प्रतिशत का अनुदान भी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाएगा। गौशालाओं में प्रति गोवंश के मान से प्रतिदिन के हिसाब से 20 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये भी मिलना शुरू हो गया है।
– पशु पक्षियों को दाना-पानी रखने की अपील –
प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल ने मंच के माध्यम से सभी से अपील करते हुए कहा कि ग्रीष्मकालीन ऋतु प्रारंभ हो गई है आगामी समय में तेज गर्मी पड़ेगी जिसको ध्यानगत रखते हुए पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्थाएं अपने स्तर से जुटाएं। इस पुनीत कार्य में सभी सहभागी बने जिससे पशु पक्षियों को सुविधा मिले और उनकी जान हम बचा सकेंगे।
शमशाबाद विधायक श्री सूर्य प्रकाश मीणा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार का निरंतर प्रयास रहता है कि क्षेत्र का विकास कर जनकल्याणकारी कार्य किये जा सकें और आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों से प्रदेश के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने शमशाबाद नटेरन क्षेत्र के जिन सूखे ग्रामों में सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंच पा रहा है उसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं। शीघ्र ही सिंचाई से वंचित ग्रामों में पानी पहुंचने की व्यवस्थाएं क्रियान्वित होंगी। इसके लिए संजय सागर और सगड़ बांध के माध्यम से पानी मुहैया कराया जाएगा। जिससे लगभग 12 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और इस क्षेत्र का एक भी ग्राम सिंचाई से वंचित नहीं रहेगा।
इस दौरान नटेरन जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता यशपाल रघुवंशी, श्री कैलाश रघुवंशी, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री पंकज जैन, स्थानीय नागरिक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम का आभार एसडीएम श्री अजय प्रताप सिंह पटेल ने माना।