खरगोनताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

ग्राम पंचायत खुड़गांव में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया आवास प्लस सर्वे

खरगोन ब्रेकिंग न्यूज़

*ग्राम पंचायत खुडगाव में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया आवास प्लस सर्वे*

📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

जनपद पंचायत भीकनगांव के ग्राम पंचायत खुडगांव में आवास सर्वे का आयोजन किया गया। आवास प्लस 2.0 सर्वे अंतर्गत शासन के निर्धारित पात्रता शर्तों के तहत छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का सर्वे जन प्रतिनिधियों उपसरपंच अमित मीणा,सरपंच प्रतिनिधि लवकुश यादव ग्राम पंचायत सचिव श्री श्यामलाल सूर्यवंशी की उपस्थिति में पात्र हितग्राही का सर्वे किया गया ग्राम पंचायत ख़ुडगाव के अंतर्गत ग्राम बडगांव,खुडगाव,सेहनाजपुरा का आवास सर्वे पूर्ण हो चुका ग्राम खेड़ा जागीर में सर्वे का कार्य जारी है।

भीकनगांव जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पूजा मालाकार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार भीकनगांव जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में आवास प्लस सर्वे का कार्य चल रहा है। जिसमें पात्र हितग्राहियों के नाम 31 मार्च तक नाम जोड़ने का कार्य किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) विकासखंड समन्वयक श्री सुगंधी ने बताया कि अब तक 255 कच्चे मकान का सर्वे किया जा चुका है। सर्वे में ग्राम में कोई भी पात्र हितग्राही नहीं छूटें इसके लिए ग्राम पंचायत के सर्वेयर द्वारा घर-घर जाकर आवासहीनों का सर्वे कार्य किया जा रहा है और जो लोग बाहर गांव मजदूरी के पलायन के लिए जा चुके है उन लोगों से भी संपर्क करके उनको भी सर्वे के लिए गांव बुलाया जा रह है सर्वे का कार्य 31 मार्च 2025 तक चलेगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!