ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

नगर के केशव इंटरनेशनल स्कूल पर गुड़ी पड़वा महोत्सव का होगा भव्य आयोजन, साथ ही हाथी पावा गुड मॉर्निंग क्लब द्वारा हाथी पावा की पहाड़ियों पर 100 फीट ऊंचे स्तंभ पर तिरंगा झंडा फहराकर उगते हुए सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य

दोनों ही संस्थानों द्वारा झाबुआ नगर के सभी नगरवासियों को उगते हुए सूर्य को अर्घ देकर नव वर्ष की शुभ मंगल शुरुआत करने के लिए किया आमंत्रित

रिपोर्टर – भव्य जैन

 

झाबुआ। शारदा समूह, झाबुआ द्वारा इस वर्ष भी पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ गुड़ी पड़वा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन 30 मार्च, रविवार को प्रातः 6 बजे से केशव इंटरनेशनल स्कूल, झाबुआ में संपन्न होगा।

 

सूर्योदय के साथ होगा शुभारंभ

 

कार्यक्रम की शुरुआत सूर्य को जल अर्पण से होगी, जिसके बाद शंखनाद, भजन, पारंपरिक नृत्य और नीम रस व मिश्री का सेवन कराया जाएगा। यह परंपरा जीवन के उतार-चढ़ाव का प्रतीक मानी जाती है, जिससे यह संदेश मिलता है कि जीवन में यदि कुछ कड़वे पल आएं तो निराश न हों, आगे सुखद क्षण जरूर आएंगे।

 

विशेष परिधान और मातृभाषा हस्ताक्षर अभियान

 

इस वर्ष के आयोजन में एक विशेष परंपरा जोड़ी गई है, जिसमें पति-पत्नी को एक जैसे रंग के परिधान पहनकर आने का आग्रह किया गया है, जिससे वे इस पर्व को यादगार बनाने के लिए सेल्फी लेकर खास स्मृतियाँ संजो सकें। इसके साथ ही, सभी प्रतिभागियों से अपनी मातृभाषा में हस्ताक्षर करने का अनुरोध किया गया है, जिससे भाषाई विविधता और मातृभाषा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा मिले।

 

प्रयागराज कुंभ की थीम पर होगा आयोजन

 

इस वर्ष कार्यक्रम स्थल को प्रयागराज कुंभ की थीम पर विशेष रूप से सजाया गया है, जिससे आगंतुकों को एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव प्राप्त हो सके।

 

शहरवासियों से अपील

 

शारदा समूह की सीईओ अंबिका टबली ने सामाजिक संस्थाओं से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया है। वहीं, संस्था की प्राचार्य शालू जैन ने इसे सिर्फ विद्यालय नहीं, बल्कि पूरे समाज का आयोजन बताते हुए सभी नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।

 

नगरवासियों के लिए सुनहरा अवसर

 

यह आयोजन झाबुआ के नागरिकों के लिए भारतीय संस्कृति और परंपराओं को आत्मसात करने का एक सुनहरा अवसर होगा। अतः सभी नगरवासी इस महोत्सव में भाग लेकर इसे भव्य बनाने में अपनी भूमिका निभाएँ।

 

 हाथी पावा गुड मार्निंग क्लब ने भी नगर के सभी नागरिकों को कार्यक्रम  में आने के लिए दिया स्नेहिल आमंत्रण

 

हाथी पावा मॉर्निंग ग्रुप के समस्त सम्मानित सदस्य एवं नगर के प्रबुद्ध जनों के लिए विशेष आयोजन!

 

नववर्ष स्वागत एवं सूर्य अर्घ्य कार्यक्रम

 

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के पावन अवसर पर, हमारी गौरवशाली संस्कृति को संजोते हुए, हाथी पावा झंडा स्थल पर 100 फीट ऊँचे राष्ट्रध्वज का ध्वजारोहण 🇮🇳 एवं सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया जाएगा।

 

दिनांक: 30 मार्च 2025 (संवत् 2082, युगाब्द 5127)

समय: प्रातः 6:00 बजे – ध्वजारोहण | 6:15 बजे – सूर्य अर्घ्य

स्थान: हाथी पावा झंडा स्थल

 

हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने के लिए आप सभी पारंपरिक परिधान में सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।

 

“प्रथम राष्ट्र, फिर धर्म” की भावना को आत्मसात करते हुए इस विशेष आयोजन में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से हमें कृतार्थ करें।

सादर आमंत्रण। हाथी पावा मॉर्निंग ग्रुप परिवार

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!