कटनीमध्यप्रदेश

*ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम झारा पानी में आग से किसान की खड़ी फसल राख, शॉर्ट सर्किट से लगी आग*

*ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम झारा पानी में आग से किसान की खड़ी फसल राख, शॉर्ट सर्किट से लगी आग*

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

कटनी – ढीमरखेड़ा

ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम झारा पानी में गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब किसान बशंत लाल यादव के खेत में अचानक आग भड़क उठी। जानकारी के अनुसार करीब 3 एकड़ में गेहूं की खड़ी फसल पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आधे से अधिक फसल जलकर खाक हो गई।

 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि खेत के पास से गुजर रही विद्युत लाइन में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे चिंगारी गिरने से आग लगी और तेज हवाओं के चलते आग ने फसल को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और बाल्टी, डंडों व अन्य संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फसल का बड़ा हिस्सा नष्ट हो चुका था।

 

इस घटना से किसान बशंत लाल यादव और उनका परिवार गहरे सदमे में है। किसान ने बताया कि उसने बड़ी मेहनत और कर्ज लेकर फसल तैयार की थी, लेकिन अब सारी उम्मीदें आग में जलकर राख हो गईं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!