
रिपोर्टर = भव्य जैन
आज दिनांक 27 मार्च 2025 को पुलिस लाइन झाबुआ में श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक (ग्रामीण) इंदौर रेंज, इंदौर श्री अनुराग (IPS) द्वारा नवनिर्मित जिम का उद्घाटन किया गया। यह पहल पुलिसकर्मियों एवं आम नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए की गई है ताकि वे अपने व्यस्त और चुनौतीपूर्ण कार्यों के बावजूद एक स्वस्थ जीवनशैली अपना सकें।
इस कार्यक्रम के दौरान, श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय एवं पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल ने जिम में उपलब्ध विभिन्न मशीनरी और सेवाओं का निरीक्षण किया। पुलिस कर्मियों एवं आमजन के लिए यह जिम एक अत्याधुनिक सुविधा होगी, जिसमें सभी प्रकार की फिटनेस मशीनरी और अन्य आवश्यक साधन उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने उद्घाटन करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सभी के लिए आवश्यक है, चाहे वह पुलिस हो, आम नागरिक हो या फिर वृद्धजन हो।
जिम करते समय हमे यह ध्यान रखना चाहिए कि हमे कोई ऐसी परेशानी तो नहीं है, जिससे हमे नुकसान हो। अगर हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है, तो हमारा जीवन ठीक रहता है।
साथ ही उन्होंने माइक्रो बीट सिस्टम के पुनः लागू होने पर पॉकेट बीट पुस्तिका का अनावरण किया। माइक्रो बीट के तहत विभिन्न गांवों, फलियों को मिलाकर एक बीट बनाई जाती है, जिसके कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी आरक्षक, प्रधान आरक्षक, एसआई व अन्य अधिकारी को दी जाती है। पॉकेट बीट पुस्तिका में अधिकारी अपनी बीट में घटित होने वाली घटनाओं को लिखता है व थाने में नोट कराता है। साथ ही पॉकेट बीट पुस्तिका में बीट में रह रहे संदिग्ध लोगों को भी नोट किया जाएगा और थाने पर भी इसकी सूचना दी जाएगी।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेंज, इंदौर श्री अनुराग (IPS), पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, रक्षित निरीक्षक झाबुआ श्री अखिलेश राय एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।