
कटनी : ट्रक-कार की जोरदार भिंडत घटना एक की मौत एक घायल, घटना सुचना मिलते ही घटना स्थल पर जुहला चौकी पुलिस व एनकेजे पुलिस बल पहुंच तुरंत ही 108 एम्बुलेंस को सूचित कर गंभीर हालत में घायल महिला को उचित उपचार के लिए भेज जिला अस्पताल….
जुहला चौकी प्रभारी मोनिका खड़से द्वारा बताया गया कि दिनांक 25 मार्च 25 की बीती रात लगभग 1 बजे करीबन जुहला चौकी क्षेत्र पर ट्रक और कार की जोरदार भीड़त घटना हुई है जिसमे कार में सवार दो लोग सवार कर रहे थे कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत पर एक युवक अंकुर जयसवाल पिता अजय जयसवाल उम्र लगभग 35 वर्ष हीरागंज निवासी उसकी मौके पर ही मौत हो गईं और वही इस घटना के द्वारान युवती को गंभीर रूप से घायल हुई घायल त्रिविशी जयसवाल उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी हीरागंज कटनी के रहने वाले घायल का उचित उपचार मिल सके इस द्वारान घटना जैसे ही सुचना मिली कटनी जुहला चौकी पुलिस प्रभारी घटना स्थल पर देर रात्रि 1 बजे अपने स्टॉफ समेत तुरंत ही पहुँचे और उस द्वारान एन के जे पुलिस बल भी मौजूद रहा जहाँ घायल जल्द से जल्द उपचार मिल सके तुरंत ही 108 एम्बुलेंन्स में सम्पर्क कर बुलावाया गया और घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया और गाड़ी को क्रेन की मदद से निकल गया तथा हाईवे को रोड किनारे खड़ा कराया गया।