ताज़ा ख़बरें

बाराबंकी: ईद के त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने के लिए दिलावलपुर चौकी में बैठक आयोजित

 

रामसनेहीघाट, बाराबंकी: असंद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी दिलावलपुर में ईद के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए एक शांति बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में चौकी इंचार्ज सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग, धर्मगुरु और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

 

बैठक में चौकी इंचार्ज ने सभी से आपसी भाईचारा बनाए रखने और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी।

 

स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सहयोग देने और शांति व्यवस्था बनाए रखने का आश्वासन दिया। बैठक में आपसी सहयोग, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

 

प्रशासन ने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की समस्या या संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें, ताकि त्योहार को बिना किसी व्यवधान के शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!