ताज़ा ख़बरें

बैतूल जिले के चिचोली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बिगवा में स्थापना सरपंच की नियुक्ति हेतु ग्राम पंचायत की बैठक बुलाई

बैतूल जिले के जनपद पंचायत चिचोली की पंचायत बिगवा में ग्राम स्वराज की धारा 38 का के अनुसार स्थापना सरपंच की नियुक्ति हेतु ग्राम पंचायत की बैठक बुलाई जिसमें जनपद पंचायत चिचोली से श्री गज्जू लाल धुर्वे को अध्यक्ष नियुक्त किया गया था एवं सचिव राजन शिवराज जी ग्राम

पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव चिचोली बैतूल मध्य प्रदेश
बैतूल जिले के जनपद पंचायत चिचोली की पंचायत बीघा में ग्राम स्वराज की धारा 38 का के अनुसार स्थापना सरपंच की नियुक्ति हेतु ग्राम पंचायत की बैठक बुलाई जिसमें जनपद पंचायत चिचोली से श्री गज्जू लाल धुर्वे को अध्यक्ष नियुक्त किया गया था एवं सचिव राजेंद्र शिवहरे ग्राम पंचायत बीघा के एवं सभी 13 पंचों की उपस्थिति में सर्व सहमति से श्री जय श्री सी के पति दिनेश हुई के को स्थापना सरपंच नियुक्त किया जिसका प्रस्ताव श्री शिव प्रसाद यादव उप सरपंच बीघा के द्वारा रखा गया एवं उसका समर्थन श्री मालू धुर्वे पांच के द्वारा किया गया पूर्व में ग्राम पंचायत के 13 पंच शिव प्रसाद यादव उप सरपंच सहित राजा यादव पांच फूलेशिह सुदामा यादव सरोज यादव सुलोचना यशोदा यादव कविता बसंती कांति बाई जय श्री पंच के द्वारा पंचायत एवं ग्राम स्वराज की धारा 21 का के तहत सभी बच्चों ने अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें मीटिंग हुई थी और विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 14 वोट पड़े थे विपक्ष में जीरो वोट पड़े यह सभी प्रक्रिया होने के बाद भी गा पंचायत के तीन बार उत्सर्जन पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव जामली चिचोली बैतूल मध्य प्रदेश

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!