ताज़ा ख़बरें

*भाजपा विधायक का पुतला जलाने वाले कांग्रेसी पार्षद सहित तीन आरोपियों को नहीं मिली रिहाई

*भाजपा विधायक का पुतला जलाने वाले कांग्रेसी पार्षद सहित तीन आरोपियों को नहीं मिली रिहाई*

 

🎯 त्रिलोक न्यूज चैनल

उज्जैन

 

महाकाल थाना पुलिस ने भाजपा विधायक के पुतला दहन मामले में कांग्रेस पार्षद छोटू उर्फ छोटेलाल पिता रामसिंह मंडलोई निवासी बंजारा बस्ती रणजीत हनुमान मंदिर के पास, सतीश पिता प्रहलाद मीणा निवासी कमल कालोनी, गणेश उर्फ शेरू पिता छगनलाल चौहान निवासी कमल कालोनी सहित 5 आरोपियों और उनके साथियों के खिलाफ धारा 191-2, 189-2, 189-3, 189-5 और 287 के तहत केस दर्ज किया था।

 

पार्षद मंडलोई, सतीश मीणा और भूरू चौहान को कल गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जिन्हें आज जमानत मिलने के बाद समय बीत जाने के कारण रिहा नहीं किया जा सका, किसानों ने जानबुझकर रिहाई टाल देने के लिए डाक देरी से पहुंचाने की बात कही गई है। अब कल सुबह रिहाई हो सकेगी। किसानों का आरोप है की शासन के दबाव में आकर ऐसा किया गया है।

 

सिंहस्थ किसान संघर्ष समिति के अधिवक्ता आज पूरे समय डटे रहे । इनके साथ मुकेश भाटी जी, ललित मीणा जी (नेता जी ), सुरेंद्र चुतुर्वेदी जी, रवि राय जी m, अर्पित दुबे जी (पार्षद), राहुल शर्मा जी, अर्पित वर्मा जी ,ब्रजेश पाल जी, देवी सींग जी, गजेन्द्र मारोठिया जी, राहुल भाटी जी, सुनील जोशी जी, चरण जी, मनोज जी, रमेश दिवेदीजी, लीलाधर धार्वे जी, राहुल जी व समस्त किसान भाइयो ने अपना पूरा दबाव बनाकर समय पर जमानत SDM कोर्ट से प्राप्त की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!