उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

शामली मे पिज़्ज़ा शॉप में आग लगने से मचा हड़कंप, लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ- स्वाह

शामली मे पिज़्ज़ा शॉप में आग लगने से मचा हड़कंप, लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ- स्वाह

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में शाम होते ही उस वक्त अफरा तफरी मच गई। जब अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले इलाके में स्थित एक पिज़्ज़ा शॉप के रसोई घर की भट्टी में आग लगने के कारण भयंकर आग लग गई। जिसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग बुझाई गई। तब तक आग पर काबू पाया गया। तब तक पिज़्ज़ा शॉप में रखा लाखों रुपए का सामान राख के ढेर में तब्दील हो चुका था। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के धीमानपुरा रोड स्थित एक पिज़्ज़ा शॉप का है। जहाँ सोमवार की शाम पिज़्ज़ा शॉप की दूसरी मंजिल पर स्थित रसोई घर में व्यंजन बनाते समय भट्टी में आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरे रसोई घर में फैल गई। जिसमें भयंकर आग की लपटों ने रसोई घर में लाखों रुपए का कीमती सामान जलाकर खाक कर दिया। वही रसोई घर में काम कर रहे लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई और पिज़्ज़ा शॉप में आग लगी देख मौके पर अफरा तफरी मच गई।सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। वही गनीमत रही कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई। क्योंकि शहर का यह इलाका अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले इलाकों में से एक है। वही पिज़्ज़ा शॉप मे आग लगी देख आस पड़ोस के लोगों के हाथ पैर फूले रहे। क्योकि बताया जा रहा है, कि पिज़्ज़ा शॉप की रसोई घर में गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे। अगर गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आ जाते तो उनसे होने वाले विस्फोट से एक बड़ी जनहानि हो सकती थी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!