
विश्व क्षय दिवस पर जन जागृति रैली निकालकर टी.बी. मुक्त भारत का दिया संदेश
जनप्रतिनिधि, छात्र छात्राएं व चिकित्सक हुए सम्मिलित
मेडिकल कॉलेज के ए ब्लॉक में नुक्कड़ नाटक से दिया संदेश
खण्डवा 24 मार्च, 2025 – विश्व क्षय दिवस के अवसर पर श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय खंडवा से टीबी के प्रति समुदाय को जागरूक करने हेतु सोमवार को जन जागरूकता रैली आयोजित की गई। इस वर्ष विश्व क्षय दिवस की थीम “ यस वी केन एंड टीबी: कमिट, इन्वेस्ट, डिलीवर ”, “हाँ हम टीबी को खत्म कर सकते हैं: प्रतिबद्ध हों, निवेश करें, परिणाम दें“ पर आधारित है। रैली को जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जिला अस्पताल परिसर से प्रारंभ होकर नगर निगम तिराहा, घंटा घर, जलेबी चौक से होते हुए अस्पताल परिसर में समाप्त की गई। रैली में मेडिकल कॉलेज खंडवा के विद्यार्थी, 36 बटालियन एनसीसी केडेट्स, नर्सिंग छात्राएं, एसएन कॉलेज खंडवा के विद्यार्थी, साईं कॉलेज के विद्यार्थी, दादाजी कॉलेज खंडवा के विद्यार्थी, रायचंद नागड़ा-उत्कृष्ट एवं अरविंद कुमार नितिन कुमार स्कूल के विद्यार्थी आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता व विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। रैली में माइकिंग व तख्तियों के माध्यम से जन सामान्य में अधिक से अधिक टीबी के बारे में जागरूक कर इसके लक्षण, कारण और रोकथाम के बारे में जानकारी एवं सरकार द्वारा टीबी उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार किया गया। साथ ही टी.बी. हारेगा देश जीतेगा का संदेश दिया। रैली में अधिष्ठाता मेडिकल कॉलेज डॉ संजय कुमार दादू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ.पी. जुगतावत, सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल, डॉ. आर.डी. बकोरिया, डॉ. अतुल माने, डॉ. नितिन कपूर, डॉ. सुजीत वर्मा, अधीक्षक डॉ. रंजीत बड़ोले, सहायक अधीक्षक डॉ. सुनील बाजोलिया उपस्थित थे।
इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल के ए ब्लॉक में मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम नागरिकों को टी.बी. मुक्त का संदेश देते हुए लक्षण व बचाव के तरीके बताए। इस दौरान सहायक प्रध्यापक डॉ. सपना मेश्राम, डॉ. नेहा श्रीवास्तव उपस्थित थे।