
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*नरेन्द्र कौर सलूजा के निधन उपरांत नेत्रदान*
*लायन्स नेत्रदान एवं देहदान समिति के सहयोग से हुआ 504 वा नेत्रदान*
खण्डवा। किशोर नगर खण्डवा निवासी श्रीमती नरेन्द्र कौर सलूजा का निधन हो गया। नारायण बाहेती ने बताया कि पुत्र जगदीप सिंह सलूजा, बहु जसनित कौर सलूजा व सुमित सवन्नी,सतनाम सलूजा एवं परिवारजनों की स्वीकृति से लायन्स नेत्रदान, देहदान जनजागृति समिति,लायन्स क्लब खंडवा, सक्षम संस्था खण्डवा व एम के आई बैंक व लियो क्लब खण्डवा के सहयोग से समिति के नारायण बाहेती ,डॉ सोमिल जैन, नेत्र चिकित्सा सहायक प्रहलाद तिरोले ,डॉ राधेश्याम पटेल,राजीव शर्मा,राजीव मालवीय,घनश्याम वाधवा,अनिल बाहेती, सुरेन्द्रसिंह सोलंकी , सुनील जैन,डॉ दिलीप हिन्दुजा,गांधीप्रसाद गदले, रणवीर सिंह चावला , चंचल गुप्ता, लियो अर्पित बाहेती, सुमित परिहार शिवम जायसवाल के सहयोग से नेत्रदान प्रक्रिया पूर्ण की । इस अवसर पर पुत्र जगदीप सिंह सलूजा ने कहाकि मरणोपरांत देहदान व नेत्रदान को हमने अपने परिवार की परंपरा बनाया है।कुछ वर्षों पूर्व दादीजी जोगिंदर कौर सलूजा के नेत्रदान के साथ ही उनकी देह लायन्स नेत्रदान देहदान समिति के सहयोग से मेडिकल कालेज को दान की गई थी। समिति के सहयोग से यह 504 वा नेत्रदान संपन्न हुआ ।नेत्रदान पश्चात परिवारजनो को नेत्रदान आभार पत्र सौपा गया। नेत्रदान व देहदान की जानकारी, घोषणा पत्र भरने के लिए समिति से कभी भी सम्पर्क किया जा सकता। समिति के सहयोग से 15 व्यक्तियों के निधन उपरांत देह मेडिकल कॉलेज को प्रदान की गईं।