
*खंडवा के नवकार नगर में शरीर शुद्धि प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ*
सभी बीमारियों का कारण शरीर मे उपस्थित गंदगी है,बीमारियों का उपचार बिना ओषधियों के, ,योगाचार्य डिगंबर पांडुले,
खण्डवा। नवकार नगर खंडवा में अखिल विश्व गायत्री परिवार की प्रेरणा से लायन्स क्लब खण्डवा व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ।
योगाचार्य डीगम्बर पांडुले ने बताया कि शिविर में अनेको प्रकार की चिकित्सा कराई जाती है ।जिससे लिवर, किडनी, छोटी आंत, बड़ी आंत, रक्त लेंस त्वचा जोड़ों में छुपा हुआ विषाक्त द्रव्य प्राकृतिक चिकित्सा से पूरी तरह से शुद्ध होता है। प्राकृतिक चिकित्सा के अनुसार हमारे शरीर में जितनी भी प्रकार की बीमारियां है उनका मुख्य कारण शरीर में उपस्थित गंदगी है । इसे मेडिकल भाषा में टॉक्सिंस बोला जाता है ।यही सभी प्रकार की बीमारियों का कारण होता है।यही गंदगी फेफड़ो में रहती है तो फेफड़ो का दमा जैसी बीमारियों को जन्म देती है । यही गंदगी यदि रक्त के माध्यम से हृदय में पहुंचती है तो हृदय की नलिकाओ को और किडनियों में ब्लॉकेज को जन्म देती है।शरीर में उपस्थित इस गंदगी को शिविर में प्राकृतिक चिकित्सा की विधियों के माध्यम से बाहर निकाला जाता है। जिसे शरीर शुद्धि कहा जाता है ।5 दिन में जब पूरे शरीर का शुद्धिकरण या डिटॉक्सिफिकेशन होता है जिसके कारण लगभग 2 से 5 किलो वजन कम होता है।
नारायण बाहेती व सुनील जैन ने बताया कि संरक्षक रितेश गोयल के मार्गदर्शन में बालाजी ग्रुप व लोकेश स्वामी,अजय लाड़ व नारायण बाहेती के मार्गदर्शन में लायन्स क्लब खण्डवा, रोटरी क्लब,लियो क्लब खण्डवा व सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों के सहयोग से आयोजित शिविर में योगाचार्य डीगम्बर पांडुले व उनकी टीम द्वारा प्रथम दिवस प्रातः 5 -45 से 10 बजे तक
प्राकृतिक चिकित्सा में अमृत पेय,नस्य चिकित्सा,गार्गल,जलनेति चिकित्सा, योग,सूर्य वाष्प चिकित्सा, अंगराज उपटन मिट्टी चिकित्सा, वायु चिकित्सा, संगीत चिकित्सा, नृत्य चिकित्सा, हास्य योग आदि से चिकित्सा की गई।शिविर के प्रारम्भ में रितेश नारायण बाहेती ,लोकेश स्वामी ,अजय लाड़, राजीव मालवीय, सुरेंद्र कुमार भगत, गरिमा गोयल,शालिनी अग्रवाल,ललिता मनी,व सीमा द्वारा हवन में आहुति दी गईं।लांयस क्लब व समाज सेवी नारायण बाहेती ने बताया कि गत वर्षों में भी शिविर लगाया गया था ।जहां पर सैकड़ो की संख्या में लोगों ने भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ लिया था ।खण्डवा वासियो की विशेष मांग पर इस शिविर का पुनः आयोजन किया गया। सुनील जैन ने बताया कि देशभर के बड़े-बड़े प्राकृतिक चिकित्सालयों जो चिकित्साओं को कराया जाता है वे सभी चिकित्सायें इस शिविर में कराई जाती है। अजय लाड़ व लोकेश स्वामी ने कहाकि इतनी दूर जाकर, पैसा खर्च करके हर किसी का जाना संभव नही हो पाता है। इसीलिए यह शिविर खण्डवा में तीसरी बार लगाया गया है।