
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
मां नर्मदा सभी पापों को हरने वाली और मोक्ष प्रदान करने वाली पवित्र नदी है, ,,कथा प्रवक्ता राधे मोहन शर्मा,,
गजानन मंदिर प्रांगण में आयोजित नर्मदा पुराण कथा में विधायक श्रीमती तनवे ने
पहुंच कर कथा श्रवण कर पंडित जी का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया,
खंडवा।। श्री अकेलानंद जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर गजानन महाराज एवं दादाजी के आशीर्वाद से गजानन मंदिर रामेश्वर रोड पर 17 मार्च से नर्मदा पुराण कथा का आयोजन कथा प्रवक्ता राधे मोहन शर्मा के मुखारविंद से चल रहा है, समाज सेवी प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि आयोजित कथा में रविवार को खंडवा विधायक कंचन मुकेश तंवे कथा श्रवण करने पहुंची विधायक श्रीमती तनवे ने कथा वाचक श्री शर्मा जी का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं कथा का श्रवण कर आरती में भाग लिया, रविवार को आयोजित कथा में कथा में कथावाचक पंडित शर्मा ने मां नर्मदा की महिमा पर प्रवचन देते हुए कहा कि नर्मदा जी को सभी पापों को हरने वाली और मोक्ष प्रदान करने वाली नदी बताया गया है। हमारे प्रदेश की जीवन दाहिनी मां नर्मदा है,नर्मदा नदी के पत्थरों को ‘शिवलिंग’ के रूप में पूजा जाता है, जिसका विशेष महत्व है।
नर्मदा नदी को भगवान शिव की पुत्री माना गया है। पंडित श्री शर्मा ने कहा कि इस कथा को सुनने और इसके बारे में जानने के लिए विभिन्न स्थानों पर कथा वाचन और धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। विभिन्न पंडितों और कथाकारों द्वारा नर्मदा पुराण कथा का विस्तार किया जाता हे,पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव के पसीने की बूंदों से मां नर्मदा का जन्म हुआ था। कहा जाता है कि भगवान शिव मैखल पर्वत पर तपस्या में लीन थे, और उनके पसीने की बूंदों से ही मां नर्मदा का जन्म हुआ,नर्मदा नदी का धार्मिक महत्व बहुत अधिक है, और इसे पवित्र नदी माना जाता है। नर्मदा नदी के तट पर कई तीर्थस्थल स्थित हैं, जिनका दर्शन करना भक्तों के लिए महत्वपूर्ण है,नर्मदा पुराण कथा सुनने से भक्तों को पुण्य और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होता है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि आयोजित कथा में मुख्य यजमान दीपिका दीपक यादव, यादव परिवार है, गजानन मंदिर के कमल चंद दुबे एवं क्षेत्र के पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप यादव द्वारा खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे, वार्ड पार्षद काजल यादव धर्मेंद्र बजाज, सुनील जैन, सुधांशु जैन, प्रशांत मिश्रा, संजय राणा, दीप सिंह झाला, संजय शुक्ला, लक्ष्मण यादव, विक्की वर्मा, मोहन नागर, एवं अतिथियों का स्वागत किया गया, कमलचंद दुबे प्रदीप यादव ने बताया कि कथा का समापन सोमवार को होगा एवं मंगलवार को दोपहर में भंडारे का आयोजन होगा।