ताज़ा ख़बरें

*5 दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर रविवार से*

*लायन्स व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से नक्षत्र गार्डन में होगा शिविर*

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

*5 दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर रविवार से*
*लायन्स व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से नक्षत्र गार्डन में होगा शिविर*

खण्डवा।लायन्स क्लब खण्डवा व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से 5 दिवसीय शरीर शुद्धि प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन 23 मार्च रविवार से 27 मार्च तक नक्षत्र गार्डन में आयोजित किया जा रहा है।जानकारी देते हुए नारायण बाहेती व समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि योगाचार्य डीगम्बर पांडुले व सन्तोष चतुर्वेदी जी महाराज के सानिध्य में लगने वाले 5 दिवसीय शरीर शुद्धि प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में अखिल विश्व गायत्री परिवार की प्रेरणा से ओषधि विहीन चिकित्सा से ब्लड प्रेशर,डायबिटीज, कब्ज,गैस, एसिडिटी, गुटने का दर्द,कमर दर्द, सर्वाइकल, माइग्रेन , थाइराइड, अनिंद्रा,आदि बीमारी का इलाज किया जावेगा। लोकेश स्वामी , अजय लाड़ व रितेश कपूर ने कहाकि पूर्व में नवकार नगर में आयोजित शिविर में भाग लेने वालों को स्वास्थ्य में बहुत लाभ हुआ ।सुनील जैन ने कहाकि बड़े बड़े प्राकृतिक पद्धति से इलाज करने वाले चिकित्सालय में मिलने वाली सुविधाओं का लाभ शिविर में दिया जाएगा।लोकेश स्वामी व अजय लाड़ ने शिविर को बहु उपयोगी बताते हुए शिविर हेतु रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की। शिविर तैयारी बैठक में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रितिनिधि उपस्थित हुए।लायन्स क्लब खण्डवा अध्यक्ष अणिमा उबेजा, सचिव घनश्याम वाधवा,कोषाध्यक्ष वसीम कुरैशी, डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन नारायण बाहेती, झोन चेयरमैन राजीव मालवीय ,गांधी प्रसाद गदले,सुरेंद्रसिंह सोलंकी व समाजसेवी सुनील जैन व सदस्यों ने स्वास्थ्य वर्धक शिविर में पूर्ण सहयोग की बात कही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!