
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
पटवारी व उनके मित्र के साथ हुई मारपीट के विरोध में सकल हिन्दू समाज ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर ज्ञापन दिया
खण्डवा//रंगपंचमी के दिन खान शाहवली कालोनी में पटवारी व उनके दोस्त के साथ कुछ युवकों के द्वारा मारपीट की घटना सामने आई थी जिसको लेकर आक्रोशित सकल हिन्दू समाज ने इस घटना के विरोध में शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुँचकर कलेक्टर व एस डी एम को ज्ञापन दिया।ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि पटवारी और उनके मित्र के साथ मारपीट की गई है साथ ही उनके मोबाइल व रुपये भी लूट लिये गये है।इस घटना के बाद लाम बंद हुए सकल हिन्दू समाज ने उस क्षेत्र में पसर रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की साथ ही मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग रखी गई।हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहे।कुछ अन्य घटनाओं को लेकर भी सकल हिन्दू समाज की ओर से एस डी एम को ज्ञापन प्रेषित किया गया।