
कटनी- से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*निलकंठेशवर परिवार मे रंगबिरंगी खुशियां, ग्रोवर परिवार को मिला सम्मान*
कटनी -विजयराघवगढ़ विख्यात निलकंठ की धार्मिक नगरी निलकंठेशवर भक्ति धाम आज रंग बिरंगे रंगो के साथ होली मिलन समारोह आयोजित कर बाबा महाकाल के दरवार मे सुनहरी होली मनाई गयी। निलकंठेशवर भक्ति धाम के संचालक मदनलाल ग्रोवर बाबू ग्रोवर रुद्राक्ष ग्रोवर के तत्वावधान मे आज निलकंठेशवर भक्ति धाम परिसर मे निलकंठेशवर भक्ति धाम के सभी सदस्यों परिवार जनो व आसपास के सैकडो भक्तो की उपस्थिति मे होली मिलन समारोह आयोजित कर खुशीया साझा की गयी। महादेव के दरवार मे आसपास की कई फाग गाने वाली कमेटियों ने हिस्सा लिया व पुरानी रिति रिवाज के अनुसार फाग गीतो के साथ ढोलक मजीरा के साथ मधुर समा बाधा पूरे हर्षोल्लास के साथ फगुआ गीतो के सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर गये मिले व आशीर्वाद ग्रहण किया। मदनलाल ग्रोवर बाबू ग्रोवर एक बडे उद्योगपति होते हुए उन्होंने खुशियों के रंग मे खुद को भिगो लिया और उपस्थित सभी छोटे बडे को गले लगाया शुभकामनाएं दी रंगों से खुशियां बाटी। अतिथियों के सम्मान मे स्वल्पाहार आदी की भी उत्तम व्यवस्था कराई गयी थी। बाबू ग्रोवर पूरी तरह उत्साहित होकर फाग गीतो के साथ थिरकते नजर आए। खुशियो को साझा करते बाबू ग्रोवर ने कहा मेरी भोलेनाथ से यही प्रार्थना है की होली के रंग सभी के जीवन मे खुशहाली लाए सभी पर भोलेनाथ की कृपा बनी रहे। श्री ग्रोवर ने यह भी कहा कि मेरे पिता जी श्री मदनलाल ग्रोवर जी ने यह जो अपने जीवन की प्रमुख कमाई धार्मिक नगरी निलकंठेशवर भक्ति धाम की सेवा का दाईतव दिया है यह मेरे जीवन की सबसे प्रमुख सेवा है। भोलेनाथ की सेवा के साथ साथ भोलेनाथ के भक्तों की सेवा करना मेरा प्रथम कर्तव्य है जिसे मै हमेशा निभाउगा। वही संकट मोचन जगन्नाथ धाम से पधारे विमलेन्द्र प्यासी जी ने भी कहा की यह हमारे छेत्र के लिए बडी उपलब्धि है भोलेनाथ के अन्नत भक्त ग्रोवर परिवार की बजह से हम सभी को धार्मिक आयोजनों मे सामिल होने व भोलेनाथ की भक्ति करने का मोका प्राप्त होता है ऎसे ग्रोवर परिवार को दिल से आभार।।