
नालियों में अतिक्रमण, हिंदू महासभा ने ज्ञापन दिया
इटारसी पुरानी इटारसी के वार्ड-5 शिवराजपुरी कॉलोनी एवं वार्ड-2 की वर्मा कॉलोनी में अतिक्रमण के कारण नाली अवरुद्ध होने समस्या पर अखिल भारत हिंदू महासभा एवं महिला मोर्चा ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया। उनकी शिकायत है कि कुछ लोगों ने नाली पर अतिक्रमण करके पानी की निकासी रोक दी है। इससे घरों के अंदर पानी आ रहा है। सबमर्सिबल की केसिंग लाइन में नाली का पानी जाने से भूमिगत पेयजल प्रदूषित हो गया है। जल जमाव एवं जल प्रदूषण से गंभीर बीमारी फैलने का खतरा बन गया है। कॉलोनी के रहवासियों ने पूर्व में नगरपालिका व सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की हैं किंतु समस्या का निराकरण नहीं किया गया। संगठन के प्रदेश महामंत्री कन्हैयालाल रैकवार, प्रदेश कार्यालय प्रभारी डॉ प्रताप सिंह वर्मा, जिला अध्यक्ष उदय मसानिया नगर अध्यक्ष जितेंद्र मालवीय, महिला मोर्चा संभागीय अध्यक्ष प्रियंका रिछारिया, नगर अध्यक्ष नीतू रामहरिया, नगर महामंत्री उषा वर्मा, नगर उपाध्यक्ष अनिल मेहरा, सहमंत्री मनोज सोडकर, देवेंद्र सोनी, महेश साहू,
सोनू कुचबंदिया उपस्थित थे।