
मृत अवस्था में मिला लापता युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप जांच में जुटी पुलिस
कादरचौक थाना उझानी क्षेत्र के गांव मिलकपुर के युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया मृतक का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादरचौक मे मिला मृतक के भाई ने बताया की मेरा भाई दिनेश पुत्र प्रेमपाल उम्र 32 वर्ष जो की दिमागी रूप से कमजोर था दिनांक 31/07/2025 को घर से बिना बताए कही चला गया था मैंने वा मेरे परिवार वालो ने काफ़ी खोजबीन की तो कोई पता नहीं चला मुझे मोबाइल के माध्यम से पता की मेरा भाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादरचौक मे है जिस सूचना पर मैंने आकर देखा तो पहचान लिया की ये मेरा भाई है जो मृत्यु अवस्था मे पड़ा है मृतक के भाई ने थाने मे तहरीर देकर पुलिस से पोस्टमार्टम कराने की मांग की है थाना अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा की तहरीर मिल गई है आगे की कार्यबाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी
(पंडित मोनू मिश्रा की रिपोर्टि)