ताज़ा ख़बरें

कल्याण डोंबीवली महानगरपालिका के प्रभाग न.४ के अतिक्रमण विभाग फेरीवाला पथक के अधिकारी हफ्ता वसूलते कैमरे में कैद अतिरिक्त आयुक्त ने दिए कारवाही के आदेश

अतिरिक्त आयुक्त ने दिए जांच और कारवाही के आदेश

कल्याण डोंबीवली महानगर पालिका के प्रभाग क्रमांक 4 फेरीवाले हटाव पथक के मुख्या भगवान पाटिल फेरीवालों पे कारवाही नहीं करने के लिए हफ्ता वसूली करते हुए कैमरे में कैद हुए ।
इस बात की जानकारी केडीएमसी के बड़े अधिकारी को हुए तो इस बात को बड़ी गंभीरता से लेते हुए । अतरिक्त आयुक्त केडीएमसी योगेश गोडसे ने वीडियो देखकर जांच और कारवाही का आदेश दिया।
कल्याण पूर्व प्रभाग क्रमांक 4 में फेरीवालों को हटाने की जवाबदारी भगवान पाटिल को केडीएमसी में दे रखी है । वीडियो में साफ साफ हफ्ता लेते हुए और बात चित करते हुए वीडियो में कैद हुआ है ।प्रभाग क्रमांक 4 प्रभाग समिति प्रवेश द्वार के पास टू वीलर पे आए व्यक्ति बात चित में यह भी बोला गया कि ।जो रक्कम अपने बोली थी ।उसमें 1500 मैने मिलाए क्योंकि कुछ फेरीवाले हफ्ता देना नहीं चाहते है ।उन फेरीवालों पे कारवाही की जाए ।इस अधिकारी भी पहले भी ऐसा आरोप लगे ।पर बड़े अधिकारी से साठ गांठ होने के कारण इस पे कोई कारवाही आजतक नहीं हुए है ।
22 जनवरी 2025 को अनंत लक्ष्मी हॉस्पिटल ले, लोकग्राम रास्ते से 3 रस की गाड़िया पकड़ के उनके सामान के साथ प्रभाग 4 की ऑफिस में लाया गया था।दो दिन बाद ही सभी सामान उनको वापस दिए गए।तब से केडीएमसी प्रभाग 4 के अंतर्गत हर नाके पे रस की गाड़ियों पे अब कोई कारवाही नहीं होती है ।क्योंकि उनका हफ्ता फिक्स्ड किया गया है ।अब स्थानिक नागरिकों ने केडीएमसी के आयुक्त डॉ.इंदु रानी जाखड़ से ऐसे अधिकारी पे कठोर कारवाही करने की मांग की है।ऐसा न करने पे जन आंदोलन करने की भी बात की है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!