ताज़ा ख़बरें

*नगरीय विकास में तेजी: आयुक्त ने किया वार्ड 18 और 24 का निरीक्षण*

खबर नगर निगम से...

*नगरीय विकास में तेजी: आयुक्त ने किया वार्ड 18 और 24 का निरीक्षण*

*स्वच्छता और निर्माण कार्यों की समीक्षा, मौके पर दिए आवश्यक निर्देश*

खण्डवा-नगरीय विकास को सुदृढ़ करने और स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत के नेतृत्व में निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम ने वार्ड क्रमांक 18 और 24 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वच्छता, निर्माण कार्यों की प्रगति और नागरिक सुविधाओं का गहन अवलोकन किया गया। आयुक्त ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि नगर को अधिक स्वच्छ, व्यवस्थित और विकसित बनाया जा सके।

*स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता: होलिका दहन स्थलों पर मिट्टी डालने के निर्देश*

आगामी होली पर्व को ध्यान में रखते हुए आयुक्त ने सभी उपयंत्रियों को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में जहाँ भी होलिका दहन होता है, वहाँ मिट्टी डलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इससे सड़क की सतह को किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाया जा सकेगा और स्थानीय नागरिकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

*GVP पॉइंट्स समाप्त करने पर सराहना*

शहर की स्वच्छता को बेहतर बनाने के लिए GVP (Garbage Vulnerable Points) समाप्त करने पर झोन प्रभारी श्री मनीष पंजाबी की आयुक्त एवं वार्ड पार्षद श्री अनिल वर्मा ने विशेष सराहना की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में कोई भी असुरक्षित कचरा स्थल न रहे और नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

*निर्माण स्थलों पर सख्ती: ग्रीन नेट से ढकवाने के निर्देश*

शहर में निर्माण स्थलों से निकलने वाली धूल को नियंत्रित करने के लिए आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी निर्माणाधीन साइट्स को ग्रीन नेट से ढका जाए। साथ ही, उन्होंने बिल्डिंग परमिशन एवं MOS (Mandatory Open Space) की जांच करने के भी निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार के अनियमित निर्माण को रोका जा सके।

*शनि मंदिर क्षेत्र में बैकलैन डेवलपमेंट*

शनि मंदिर के पास टिंबर ब्रोकर्स के पीछे के क्षेत्र को बैकलैन (पिछली गली) के रूप में विकसित करने के निर्देश आयुक्त द्वारा दिए गए। इससे आवागमन सुगम होगा और नागरिकों को सुविधा मिलेगी।

*रोशनी व्यवस्था को बेहतर बनाने का आदेश*

शहर की रोशनी व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आयुक्त ने प्रकाश व्यवस्था प्रभारी श्री भूपेंद्र बिसेन को निर्देश दिया कि सभी स्ट्रीट लाइट्स को LED लाइट में बदला जाए। इससे ऊर्जा की बचत होगी और रात्रि में बेहतर प्रकाश व्यवस्था से नागरिकों को सुविधा मिलेगी।

*गंज बाजार में पानी की लीकेज होगी दुरुस्त*

गंज बाजार के पास पाइपलाइन में पानी के रिसाव की समस्या को तुरंत ठीक करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय को दिए गए। इसके अलावा, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि स्थानीय निवासियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

*स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के लिए वॉल पेंटिंग अभियान*

शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयुक्त ने गार्डन की दीवारों पर स्वच्छता सर्वेक्षण के नारे और ULB कोड्स के साथ डीसेंट पेंटिंग कराने के निर्देश दिए। इससे स्वच्छता अभियान को जनभागीदारी के माध्यम से और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।

*नालियों को कवर करने और नियमित सफाई के निर्देश*

शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए खुली नालियों को कवर कराने और उनकी नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचाव होगा और नागरिकों को अधिक स्वच्छ वातावरण मिलेगा।

*लक्कड़ बाजार में अतिक्रमण हटाने की योजना*

लक्कड़ बाजार क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण को हटाने के लिए स्थानीय व्यापारियों से बैठक करने और उनके साथ चर्चा कर समाधान निकालने के निर्देश दिए गए। इससे बढ़ती जनसंख्या के साथ ट्रैफिक की समस्या का समाधान होगा और सड़कें अधिक सुगम होंगी।

*वार्ड क्रमांक 18 में भी हुए महत्वपूर्ण निर्णय*

*निर्माण स्थलों पर ग्रीन नेट अनिवार्य*

वार्ड क्रमांक 18 में भी निर्माण स्थलों को ग्रीन नेट से ढकने के निर्देश दिए गए ताकि प्रदूषण को रोका जा सके और साफ-सफाई बनी रहे।

*C&D मटेरियल हटाने के आदेश*

निर्माण एवं विध्वंस (C&D) मटेरियल को सड़क पर डालने वालों को 2 घंटे का समय दिया जाए ताकि वे स्वयं मलबा हटा सकें। यदि समयसीमा में मलबा नहीं हटाया जाता है, तो निगम द्वारा उसे जब्त कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

*अतिक्रमण हटाने की सख्ती*

नगर में अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए। इसके तहत सभी GVP पॉइंट्स को खत्म करने और अवैध रूप से रखे सामान को हटाने की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए गए।

*अन्नाज मंडी के पीछे पैचवर्क करवाने का आदेश*

अन्नाज मंडी के पीछे की सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए त्वरित पैचवर्क कराने के निर्देश दिए गए ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

*आधुनिक 16 खोली मार्केट के लिए नया प्रस्ताव तैयार होगा*

शहर के बीचोंबीच एक अत्याधुनिक मार्केट तैयार करने के उद्देश्य से 16 खोली मार्केट के लिए नया प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री को दिए गए। इससे व्यापारियों और नागरिकों दोनों को लाभ मिलेगा।

*मौके पर की गई चलानी कार्यवाही*
जलेबी चौक में एक व्यापारी द्वारा सड़क पर बरसाना सुखाने पर झोन प्रभारियों द्वारा मौके पर ही चलानी कार्यवाही कर दी और २००० रुपए का चाल काटा ।

*निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी*

निरीक्षण के दौरान आयुक्त प्रियंका राजावत के साथ वार्ड पार्षद, उपआयुक्त एस.आर. सीतौले, कार्यपालन यंत्री  राधेश्याम उपाध्याय, वर्षा घिड़ोडे, सहायक विधि अधिकारी  राकेश ललित, सहायक जनसंपर्क अधिकारी  गौरव खरे, प्रभारी बाजार अधिकारी  प्रकाश राजपूत, प्रभारी प्रकाश व्यवस्था अधिकारी भूपेंद्र बिसेन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त उपयंत्री संजय शुक्ला, प्रशांत पचौरे, भारत सुरजाये, आदर्श शर्मा, सर्वेश मिश्रा, राकेश कलम, मनीष झीले, झोन प्रभारी  मनीष पंजाबी,  जाकिर अहमद, अजय पटेल,  सखाराम भट्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी भी निरीक्षण में शामिल हुए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!