कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला मूल्यांकन समिति की बैठक
अचल संपत्ति के मूल्यांकन में 24 प्रतिशत वृद्धि प्रस्तावित की गई
📝🎯खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में 12 मार्च को जिला मूल्यांकन समिति (गाइड लाइन) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में अचल संपत्ति के मूल्यांकन दरों को मूर्त रूप दिया गया। जिले में औसत वृद्धि 24 प्रतिशत प्रस्तावित की गई। केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड के निर्देश के अनुरूप आगामी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में समिति के सदस्य सीईओ जिला पंचायत श्री आकाश सिंह, एसडीएम श्री बीएस कलेश, महाप्रबंधक उद्योग, एसीटीएनसीपी, एसडीओ वन विभाग, सीएमओ नगर पालिका, एसडीओ लोक निर्माण सहित जिले के समस्त उप पंजीयक उपस्थित रहे।
समिति के सचिव जिला पंजीयक श्री आरएन शर्मा ने बताया कि बैठक में जिले की कुल 2929 लोकेशन में से 2229 लोकेशन पर वृद्धि प्रस्तावित की गई है। जिले में कुल 24 प्रतिशत की औसत वृद्धि दर प्रस्तावित की गई है। बैठक में आम नागरिक गाइड लाइन के लिए सुझाव, आपत्ति के लिए 19 मार्च 2025 तक जिला पंजीयक /सम्बंधित उप पंजीयक में आवेदन लिए जायेंगे।