रंगपंचमी 19 मार्च को खरगोन जिले में शुष्क दिवस घोषित
📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
खरगोन – 12/03/2025 :- कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने 19 मार्च 2025 को रंगपंचमी के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया है। 19 मार्च को प्रातः 08 बजे से सांय 03 बजे तक खरगोन जिले में समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानों एवं समस्त बार, वाईन रिटेल आउटलेट से मदिरा का क्रय-विक्रय एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस आदेश का कड़ाई से पालन करने कहा गया है।