ताज़ा ख़बरें

टेड़े मेड़े पैर से ग्रसित 5 बच्चों की कास्टिंग जिला अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा की गई

खास खबर

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

टेड़े मेड़े पैर से ग्रसित 5 बच्चों की कास्टिंग जिला अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा की गई

खण्डवा-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी.जुगतावत ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश को क्लब फूट मुक्त करने के प्रयास की दिशा में नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय मेडिकल कॉलेज सह श्री दादाजी धूनी वाले जिला चिकित्सालय खंडवा में बुधवार को जिले के टेड़े मेडे पैर के 5 बच्चों की निःशुल्क कास्टिंग हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आदित्य जाधव द्वारा की गई है। ए-ब्लॉक में क्लब फुट क्लीनिक में प्रति बुधवार शिविर लगाकर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अनुष्का फाउण्डेशन के सहयोग से हड्डी रोग विशेषज्ञों द्वारा 2 से 18 वर्ष तक आयु वर्ग के टेड़े मेड़े पैरों वाले बच्चों का जाँच परीक्षण कर उपचार व सर्जरी की जा रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!