
बहराइच। चेयरमैन, नगर पालिका परिषद बहराइच श्रीमती सुधा देवी के प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल ने बताया कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में जिला एवं पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा नगर क्षेत्र बहराइच के प्रमुख मार्गों एवं चौराहों पर क्लोज़ सर्किट टी.वी. कैमरों की स्थापना की गई है। श्री टेकड़ीवाल ने बताया कि स्थापित किये गये क्लोज़ सर्किट कैमरे दृश्य के साथ-साथ आवाज़ को रिकार्ड करने में भी सक्षम है। उन्होंने बताया कि स्थापित किये गये कैमरों का कमाण्ड सेन्टर/कन्ट्रोल रूम जल-कल विभाग में स्थापित किया गया है।