
🎯 मोहन यादव सरकार ने उज्जैन के लिए क्या की घोषणाएं,,,,,
🎯सिंहस्थ मद में लगभग 2 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान।
🎯उज्जैन एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट बनाने का काम जारी।
🎯डीप-टेक रिसर्च एंड इनक्यूबरी कैम्पस स्थापित होगा।
🎯श्रीकृष्ण पाथेय योजना के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान।
🎯उज्जैन-जावरा 4-लेन का निर्माण,,,,,
🎯 बजट में सिंहस्थ के लिए 2000 करोड़ का प्रावधान,,,,
🎯वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बोले-उज्जैन हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जाएगा,,,
बुधवार को मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने अपना दूसरा बजट पेश किया। वित्त मंत्री और उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने बजट अभिभाषण में उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ महापर्व के आयोजन का उल्लेख किया। देवड़ा ने कहा, ‘सिंहस्थ’ महापर्व न केवल मध्यप्रदेश के लिए अपितु सम्पूर्ण विश्व के लिए प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इस मद में लगभग 2 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान प्रस्तावित है।
सिंहस्थ-2028 महापर्व के अवसर पर देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में धर्मप्रेमी जनता का, श्रद्धायात्रा पर पधारना संभावित है। आयोजन की विशालता व महत्ता के दृष्टिगत सम्पूर्ण सिंहस्थ क्षेत्र में अधोसंरचना विकास के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए सिंहस्थ को एक अविस्मरणीय अनुभव देने हेतु श्रेष्ठ जन-सुविधाओं की व्यापक व्यवस्था आवश्यक है। इसके साथ ही उज्जैन हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जाएगा,,,,,
*🔸नगरीय विकास के लिए 18 हजार 715 करोड़ का प्रावधान,,,,,,,*
सिंहस्थ क्षेत्र में सुनियोजित विकास कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं। आयोजन वर्ष 2028 के पूर्व सभी कार्य पूर्ण करने के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इस मद में लगभग 2 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान प्रस्तावित है। प्रदेश के नगरीय विकास के लिए वर्ष 2025-26 हेतु 18 हजार 715 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है जो कि वर्ष 2024-25 से लगभग 2 हजार करोड़ रुपए अधिक है।
*🔸हेलीपैड के लिए भी उपयोग में आएंगे जिलों में प्रस्तावित खेल स्टेडियम,,,,*
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित खेल स्टेडियम का उपयोग हेलीपैड के लिए भी किया जाएगा। रीजनल कनेक्टिविटी योजना-उड़ान के अंतर्गत प्रदेश के छिंदवाड़ा, नीमच, शहडोल, शिवपुरी, खंडवा, मंडला, झाबुआ एवं उज्जैन हवाई पट्टियों का विकास जारी है। दतिया हवाई पट्टी को विमानतल के रूप में विकसित किया गया है।
शिवपुरी हवाई पट्टी को विमानतल के रूप में विकसित किया जाएगा। रीवा विमानतल, प्रदेश का छठवां वाणिज्यिक विमानतल बनाया गया है। ग्वालियर विमानतल को अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप दिया जा चुका है। उज्जैन हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विस्तारित किए जाने का काम जारी है,,,,,,
🔸 *उज्जैन में डीप-टेक रिसर्च एंड इनक्यूबरी कैम्पस होगा स्थापित,,,,,,*
आईआईटी इन्दौर के सहयोग से उज्जैन में डीप-टेक रिसर्च एंड इनक्यूबरी कैम्पस स्थापित किया जा रहा है। आगामी पांच वर्षों में प्रदेश के प्रत्येक संभाग में आईआईटी के स्वरूप के मध्यप्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी संस्थान खोले जाने का लक्ष्य है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी तथा राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के परिसर की स्थापना का भी लक्ष्य है।
*🔸महाकाल की तर्ज पर ओंकारेश्वर महालोक बनेगा,,,,,,*
विश्व के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक, ओंकारेश्वर में उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर ओंकारेश्वर महालोक का निर्माण किया जाएगा। अद्वैत वेदांत दर्शन के प्रणेता आचार्य शंकर के जीवन दर्शन के प्रसार के उद्देश्य से संग्रहालय एवं “आचार्य शंकर अंतर्राष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान को विकसित किया जा रहा है,,,,,,,
*🔸श्रीकृष्ण पाथेय योजना के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान,,,,*
हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि मध्यप्रदेश में जहां-जहां भगवान श्रीकृष्ण के चरण पड़े, उन स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा। इस हेतु श्रीकृष्ण पाथेय योजना के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान प्रस्तावित है। इसी प्रकार राम पथ गमन योजना में प्रभु श्री राम के वनगमन पथ अंचल का विकास तथा धार्मिक नगरी चित्रकूट का समग्र विकास किया जाएगा। इस योजना के लिए 30 करोड़ रुपए का प्रावधान प्रस्तावित है।
*🔸मुम्बई-दिल्ली 8-लेन कॉरिडोर से जोड़ेगा उज्जैन-जावरा 4-लेन,,,,,,,*
रोड नेटवर्क, एक्सप्रेस-वे, मेट्रो, एलिवेटेड कॉरिडोर जैसी अनेक परियोजनाओं के साथ प्रदेश अधोसंरचना विकास में तेजी से आगे बढ़ रहा है। भोपाल, देवास, ग्वालियर, जबलपुर, सतना एवं इन्दौर में एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य प्रगतिरत हैं। उज्जैन-जावरा 4-लेन के निर्माण से उज्जैन, इन्दौर एवं आसपास के क्षेत्र, मुम्बई-दिल्ली 8-लेन कॉरिडोर से जुड़ जाएंगे। 1 हजार 692 करोड़ की अनुमानित लागत के उज्जैन-इन्दौर 6-लेन मार्ग का भूमि पूजन हो चुका है,,,,,,,