
त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान
छत्तीसगढ़ – रायगढ़ के तमनार क्षेत्र से बड़ी ख़बर निकल के सामने आ रही है पेड़ से टकराई मोटरसाइकिल , सवार दो लोगों की मौत एक कि हालत गंभीर ।
तमनार थाना क्षेत्र के रावणगुणा गांव के पास की घटना
बिजना गांव के रहने वाले थे मृतक
घायल का उपचार जारी
रावण गुणा गांव में देर रात मेला देखने आए थे मृतक
देर रात की घटना सुबह जब ग्रामीण देखा तब मिली जानकारी
घटना से गाँव में मातम का माहौल बन गया है
मृतक का नाम
आकाश चौहान पिता बसंत 19 निवासी बिजना
चूड़ामणि मांझी पिता रतन लाल 26 निवासी बिजना
घायल सुधम चौहान