खरगोनमध्यप्रदेश

ऊन,भग्यापुर एवं बेड़िया के भगोरिया हाट में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टिम ने की छापामार कार्यवाही

14 प्रतिष्ठानों से एकत्र किऐ खाद्य सामग्री के नमुने

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने भगोरिया हाट में की छापामार कार्यवाही

 

ऊन, भग्यापुर एवं बेड़िया में 14 प्रतिष्ठानों से एकत्र किये खाद्य सामग्री के नमूने

 

 📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

आमजन को मिलावट रहित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा निरंतर छापामार कार्यवाही की जा रही है। होली एवं भगोरिया पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 09 मार्च को ऊन, भग्यापुर और बेड़िया भगोरिया हाट में 14 खाद्य प्रतिष्ठानो पर कार्यवाही कर खाद्य सामग्री के नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए एकत्र किये हैं।

 

    खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एचएल आवास्या ने बताया कि 09 मार्च को ऊन भगोरिया हाट बाजार के दौरान श्री दिलीप वर्मा की दुकान से जलेबी, श्री रोहित वर्मा की दुकान से फिकी सेंव, श्री मुकेश कुशवाह की दुकान से गुड एवं श्री अनिस पठान की दुकान से हार कंकन का नमूना एकत्र कर भोपाल प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए हैं। इसी प्रकार भग्यापुर भगोरिया हाट बाजार में श्री आवेश बघेल की दुकान से मैदा, बेसन, श्री योगेश निगोले की दुकान से बेसन, श्री रूपसिंग बिलोरे की दुकान से बेसन, श्री देवेन्द्र गुप्ता की दुकान से मावा मिठाई एवं श्री सुभाष गुप्ता की दुकान से सोयाबीन तेल का नमूना एकत्र कर भोपाल प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं बेड़िया में श्री नरेन्द्र मण्डलोई की दुकान से मावा, सोयोबीन तेल, बेसन, श्री मुकेश वर्मा की दुकान से बेसन, श्री निर्मला गुप्ता की दुकान से हार कंकन, श्री रविंद्र राठौड़ की दुकान से गुड़ की जलेबी, शंक्कर जलेबी, श्री राजु चौधरी की दुकान से हार कंकन का नमुना एकत्र कर भोपाल प्रयोगशाला जाँच के लिए भेजे गए हैं।

 

    प्रयोगशाला जांच में खाद्य सामग्री के नमून मिलावट युक्त एवं अमानक पाये जाने पर इन प्रतिष्ठानों के संचालकों के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत वैद्यानिक कार्यवाही की जाएगी। आगामी समय में भी भगोरिया पर्व पर खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विधिवत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एआर सोंलकी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एनएस सोंलकी शामिल थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!