मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित की राशि
जिले की 03 लाख 15 हजार 752 लाड़ली बहनों के खाते में पहुंची 38.54 करोड़ रुपये की राशि
📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 08 मार्च महिला दिवस पर भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रूपये की मासिक किश्त लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की है। इसमें खरगोन जिले की 03 लाख 15 हजार 752 लाड़ली बहनों के खातों में 38 करोड़ 54 लाख 63 हजार 200 रुपये की राशि जमा हुई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महिला दिवस के अवसर पर लाड़ली बहना योजना में माह मार्च 2025 की 1.27 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खाते में लगभग 1552.73 करोड़ रूपये की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरित की है। कलेक्ट्रेट कार्यालय खरगोन के एनआईसी कक्ष में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।