
खरगोन- मप्र सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष के साथ पार्टी कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रहलाद पटेल की बर्खास्तगी की मांग को लेकर सैकड़ों कार्यकर्ता अनुविभागीय कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने प्रहलाद पटेल को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा इस दौरान मिडिया से बात करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री रवि नाईक ने कहा कि जनता को भिखारी कहने वाले मंत्री को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं। इस दौरान जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों के साथ सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।