ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

सनराइज हायरसेकेंडरी स्कूल के पांच विद्यार्थियों का चयन

इंस्पायर मानक अवार्ड में

*इंस्पायर मानक अवार्ड में सनराइज़ हायर सेकेंडरी स्कूल से पांच विद्यार्थियों का चयन*

टिमरनी: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की ओर से इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता के लिए शहर की सनराइज़ हायर सेकेंडरी स्कूल से पांच विद्यार्थियों का चयन हुआ, जिसमें कक्षा 10वीं से मौलिका पिता अनिल बिजोरिया, आदित्य पिता शिवशंकर राजपूत, कृतिका पिता लोकेश पटेरिया एवं कक्षा 9वीं से देवांशी पिता रविशंकर बोरासी, हर्षिता पिता रामनारायण चौरसिया के नवाचार को स्वीकृति मिली। इन विद्यार्थियों को ₹10,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपने प्रोजेक्ट का निर्माण कर सकें। इस उपलब्धि पर विद्यालय के संचालक श्री अनिल राजपूत, श्रीमती निशा राजपूत एवं प्राचार्य श्रीमती सीमा जोशी द्वारा विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन शिक्षक क्षीरसागर वर्मा, एन.पी. सोनी, पंकज तिवारी, रवि भारद्वाज एवं हर्षी अग्रवाल द्वारा किया गया। यह उपलब्धि विद्यालय और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!