
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी जिले के उमरियापान थाना क्षेत्र के परसवारा गांव में रविवार सुबह नर्मदा नहर में नहाने गई तीन बच्चियां डूब गईं। इस हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि तीसरी की तलाश जारी है।
मृतक बच्चियों की पहचान सिद्धि पटेल (12 वर्ष) और अंशिका पटेल (14 वर्ष) के रूप में हुई है, जो क्रमशः कक्षा आठवीं और नवमीं की छात्राएं थीं। तीसरी बच्ची, मानवी पटेल (8 वर्ष), सिद्धि की छोटी बहन है, जिसकी खोजबीन जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य में जुट गईं। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।